बिहार में अब ठंड बढ़ने लगी है। गुरुवार को सुबह से पटना, भागलपुर, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, बेतिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत 20 जिलों में घना कोहरा छाया है। इसके साथ ही पछुआ हवा भी चल रही है। इससे ठिठुरन काफी बढ़ गई है। अचानक ठंड बढ़ने से पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, गोपालगंज और बेगूसराय में 500 से अधिक जगहों पर अलाव जलाए गए हैं। कुहासे की वजह से पटना के कई इलाकों में विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर है। दरभंगा में भी विजिबिलिटी कम रही। यहां दिन में भी लोगों को सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। पिछले 24 घंटे में 8.5 डिग्री टेंपरेचर के साथ समस्तीपुर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे 26 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। इधर, गोपालगंज में कोहरे के कारण 2 बस और एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गयाजी में घने कोहर की वजह से डिप्टी CM सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया। वे पटना से गयाजी जाने वाले थे। वहां IAS के कार्यक्रम में शामिल होना था। मौसम से जुड़ी कुछ तस्वीरें… जानें आज कैसा रहेगा पटना का मौसम राजधानी में भी सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। विजिबिलिटी कम रह सकती है। दिन में आंशिक धूप निकल सकती है, लेकिन पछुआ हवाओं के कारण ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी। पटना में न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों तक और गिरावट देखने को मिल सकती है। 3 जोड़ी फ्लाइटें रद्द, 8 ट्रेनें लेट खराब मौसम के कारण बुधवार को पटना एयरपोर्ट आने-जाने वाली तीन फ्लाइटें रद्द रहीं। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि सुबह में कम विजिबिलिटी होने से फ्लाइट को रद्द किया गया, जबकि शाम को पटना से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम की वजह से रद्द कर दी गई। इसके अलावा पटना से विभिन्न शहरों को जाने वाली एयरइंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स ने एक से डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भरी। 24 घंटे में भागलपुर सबसे ठंडा रहा, 9 डिग्री तापमान रहा बिहार के मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/ufkdRSO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply