बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद BJP MLC प्रमोद चंद्रवंशी का जहानाबाद में स्वागत किया गया। रविवार को JDU कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में NDA गठबंधन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने ‘जंगलराज’ की वापसी को रोका है। उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि NDA गठबंधन की सरकार का गठन हो चुका है और राज्य में लगातार विकास होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और NDA सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी। ‘जिले की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध’ मंत्री चंद्रवंशी ने बताया कि वे जिले की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने कार्यक्रम के तहत, वे भाजपा कार्यालय भी जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे अपने पैतृक गांव जाएंगे, जहां ग्रामीण उनका स्वागत करेंगे। मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आगमन पर उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया। उनके मंत्री बनने से गांव में खुशी का माहौल है और विभिन्न जगहों पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है।
https://ift.tt/5ThSY7a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply