कैमूर के मोहनिया शहर में रविवार को महागठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सासाराम संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद छेदी पासवान और वर्तमान सांसद मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। पूर्व सांसद छेदी पासवान ने आम लोगों से रवि पासवान को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर रवि पासवान मोहनिया से जीतते हैं, तो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। पासवान ने बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी भी की। मोहनिया विधानसभा के निर्दलीय (राजद समर्थित) प्रत्याशी रवि पासवान ने दावा किया कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालय उद्घाटन में इतनी बड़ी भीड़ देखकर उन्हें विश्वास है कि कोई भी प्रत्याशी उनके मुकाबले में नहीं है। 15 दिनों के भीतर होगा बड़ा बदलाव सासाराम सांसद मनोज कुमार ने कहा कि, बिहार में 15 दिनों के भीतर बड़ा परिवर्तन होगा। उन्होंने देश की आजादी में बिहार के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान को खतरे से निकालने में भी बिहार आगे आएगा। कुमार ने एनडीए पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम घोषित न करने को लेकर भी निशाना साधा।
https://ift.tt/CQ4MIjd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply