बिहार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी रविवार को गया जिले के फतेहपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पैक्स को किसानों के हित में बेहतर बनाने और धान खरीद में आ रही दिक्कतों को दूर करने की बात कही। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि पैक्स को किसानों के हित में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को धान खरीद में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए रविवार को गया परिसदन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक में वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद ठोस निर्णय लिए जाएंगे। मंत्री ने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि धान खरीद से संबंधित सभी त्रुटियों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। मंत्री के स्वागत समारोह में भाजपा नेता कृष्ण सिंह, परशुराम सिंह, रवि सिंह, लालू यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय सिंह, मोरहे पैक्स अध्यक्ष जागरूप यादव और प्रबंधन संजय प्रजापति सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/DQm0T9r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply