बिहार: प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव, जन सुराज 9 अक्टूबर को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीके ने कहा कि जन सुराज 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरा भी नाम होगा. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
14 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे. पत्रकारों से बात करते हुए पीके ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी और यह कई आश्चर्यों से भरी होगी. मेरा नाम भी उस सूची में होगा. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो बिहार में कहां से चुनाव लड़ेंगे. कहां से चुनाव से लड़ेंगे, इस सवाल पर पीके ने कहा कि 9 अक्टूबर को पता चल जाएगा.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6kQPOdI
Leave a Reply