DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार पशुचिकित्सा परिषद चुनाव की प्रारूप निर्वाचक सूची जारी

बिहार पशुचिकित्सा परिषद का चुनाव अगले साल होने जा रहा है। इसे लेकर परिषद चुनाव-2026 के लिए प्रथम चरण की प्रारूप निर्वाचक नामावली जारी कर दी गई है। इसमें 2093 लोगों की सूची जारी की गई है। जबकि इस परिषद में 2700 से अधिक सदस्य हैं। पशुचिकित्सा व्यवसाय करने और परिषद चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त करने के लिए पशु चिकित्सकों का परिषद में पंजीकरण और प्रत्येक पांच वर्ष में नवीकरण अनिवार्य है। तय समय में नवीकरण नहीं होने पर नाम हटाने की कार्रवाई होती है। परिषद ने सभी पंजीकृत पशु चिकित्सकों को इस सूचना की प्रकाशन तिथि से एक माह के भीतर नवीकरण पूरा करने की सलाह दी है। जिस चिकित्सक का नाम सूची में नहीं है या दर्ज प्रविष्टि में त्रुटि है, वे प्रपत्र संख्या-2 में दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन एक माह के अंदर ईमेल आईडी biharveterinarycouncil@gmail.com पर भेजा जा सकता है।


https://ift.tt/ZtjgWX7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *