विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। निर्धारित पांच जनसभा स्थलों में से केवल रघुनाथपुर में वे पहुंचे, जहां उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार ओसामा शहाब के पक्ष में वोट की अपील की। तेजस्वी ने तकरीबन 15 मिनट तक भाषण दिया और मंच पर ओसामा को “जीत का माला” पहनाकर समर्थन जताया। अवध बिहारी चौधरी ने खराब मौसम का हवाला दे लोगों को समझाया वहीं सिवान सदर विधानसभा से प्रत्याशी व राजद के पुराने नेता अवध बिहारी चौधरी जनसभा में तेजस्वी यादव का इंतजार करते रहे लेकिन खराब मौसम के चलते वे नहीं आए। राजद प्रत्याशी ने नेता का बचाव किया, जिसके बाद लोंगो का कहना था कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया तो मोबाइल से ही संबोधित कर दिया होता। लोगों ने कहा तेजस्वी का व्यवहार अवध बिहारी चौधरी को इग्नोर करने जैसा। लोग दिनदहाड़े मारे जा रहे हैं और सरकार सोयी हुई है सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आज बिहार में लोग दिनदहाड़े गोली मारे जा रहे हैं और सरकार सोयी हुई है। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है। तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने सबसे ज्यादा गरीबी, बेरोजगारी और पलायन झेला है। उन्होंने दावा किया कि बिहार आज क्राइम में शीर्ष दो राज्यों में है और एनडीए शासित राज्य इस मामले में टॉप-5 में शामिल हैं। बिहार का बेटा ही बिहार चलाएगा, ये लोग बस कब्जा करने आए बिहार की राजनीतिक लड़ाई को “बेटा बनाम बाहरी” करार देते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार का बेटा ही बिहार चलाएगा। नरेंद्र मोदी और अमित शाह रिमोट से सरकार नहीं चला सकते।” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग बिहार को सिर्फ कब्ज़ा करके रखना चाहते हैं, उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। हाल ही में मोकामा में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी सीएम और एनडीए नेताओं की ओर से निंदा तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि क्या यह एके-47 का राज नहीं है? अब चुनाव आयोग क्यों नहीं बोल रहा? क्या आयोग मर गया है? मीडिया बातचीत में तेजस्वी यादव ने हत्या की घटना को लेकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग क्यों नहीं बोल रहा? अब क्या चुनाव आयोग मर गया है?” हालात ये हैं कि अगर तेजस्वी की परछाई भी गलती कर दे तो उसे तुरंत सजा मिलेगी। तेजस्वी ने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव का फैसला कर चुकी है और वह “बुलडोजर व भ्रष्टाचार की राजनीति” को जवाब देगी। ओसामा शहाब की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, रोजगार और सम्मान चाहती है, डर और दमन नहीं।
https://ift.tt/GLql6sO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply