नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। दिल्ली में सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते को लेकर पहुंचने पर बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार से पटना में विधानसभा के बाहर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. BJP विधायक बोले-बहुत लेडीज कुत्ते के साथ सोती हैं बिहार के मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार का महिलाओं पर शर्मनाक बयान सामने आया है। दिल्ली में सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते को लेकर पहुंचने पर उनसे बुधवार को पटना में विधानसभा के बाहर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं। मोबाइल पर भी देख लीजिएगा। वहां आपको ये सब मिल जाएगा। पूरी खबर पढ़ें 2. पटना में हार के 20 दिन बाद यूरोप घूमने निकले तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव में हार के 20 दिन बाद तेजस्वी यादव यूरोप घूमने निकले हैं। इस ट्रिप में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी उनके साथ हैं। तेजस्वी यादव ने 3 दिन का विधानसभा सत्र भी छोड़ दिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नेता ने बटोरी, वह थे तेजस्वी यादव। क्योंकि वे जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने तारीख भी तय कर दी थी- “14 नवंबर रिजल्ट, 18 को शपथ”। लेकिन जब नतीजे आए, घटनाक्रम उलट गया। पूरी खबर पढ़ें 3. बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने खुद पर पेट्रोल डाला बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान गुरुवार को युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने दौड़कर उसे रोका और हिरासत में लिया। इस बीच भीड़ भड़क गई। पुलिस वालों के ऊपर पथराव किया गया। इसमें एक सिपाही का सिर फूट गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दौड़ा-दौड़ाकर लोगों पर डंडे बरसाए। पूरी खबर पढ़ें 4. छपरा में एक ही दुपट्टे से प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी सारण में एक प्रेमी जोड़े से साथ-साथ अपनी जान दे दी। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना बुधवार देर रात जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव की है। दोनों की उम्र करीब 15 से 16 साल बताई जा रही है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरी खबर पढ़ें 5. PMCH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म PMCH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। 3 घंटे की लंबी बातचीत के बाद JDA प्रेसिडेंट ने हड़ताल को वापस ली। बुधवार सुबह 70 साल के सुरेश सिंह की मौत के बाद हंगामा हुआ। मौत की जानकारी देने के बाद परिजन भड़क गए। मेडिसिन इमरजेंसी में डॉक्टरों से मारपीट हुई। इसके बाद जूनियर डॉक्टर OPD सेवा ठप कर हड़ताल पर चले गए थे। पूरी खबर पढ़ें 6. पटना में लैंड फॉर जॉब स्कैम, आरोप तय करने पर फैसला टला लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय करने पर दिल्ली की अदालत आज गुरुवार को फैसला सुनाने वाली थी। इस मामले में फिलहाल राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला टाल दिया है। अब 8 दिसंबर को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य समेत कई आरोपी हैं। पूरी खबर पढ़ें 7. CM ने जबरन हाथ उठवाकर PM को नमन करवाया बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। सदन में सीएम नीतीश ने नए विधायकों को बधाई दी। नीतीश कुमार ने कहा, ‘पीएम ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है। इसमें मदद के लिए मोदी जी को नमन करता हूं। सीएम ने सभी से हाथ उठाकर नमन करने को कहा, आरजेडी विधायकों ने हाथ नहीं उठाया तो सीएम ने कहा कि आप लोग क्यों नहीं करते हैं आपलोग भी कीजिए।’ पूरी खबर पढ़ें 8. समस्तीपुर में छात्रा की हत्या करने वाले टीचर का कबूलनामा ‘मैं अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवाले खासकर मेरी प्रेमिका की छोटी बहन गुड़िया कुमारी हमारे रिश्ते के खिलाफ थी। गुड़िया को मैं पसंद नहीं था। लेकिन मुझे हर हाल में अपनी प्रेमिका से ही शादी करनी थी। मेरी प्रेमिका की बहन मेरी शादी के बीच रोड़ा बनने लगी तो मैंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गुड़िया की हत्या के बाद मैं अपनी प्रेमिका की हत्या करना चाहता था, लेकिन पकड़े जाने के डर से फरार हो गया।’ ये बातें नालंदा जिले के रहने वाले 40 साल के कुमुद उर्फ दीपक ने पुलिस की पूछताछ में बताई है। पूरी खबर पढ़ें 9. मुजफ्फरपुर में डिलीवरी के बाद 800 रुपए मांगने वाली नर्स सस्पेंड मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) के डिलिवरी डिपार्टमेंट में रिश्वत लेने के आरोप में एक नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी (DM) सुब्रत कुमार सेन ने इस मामले में आरोप गठन का निर्देश दिया है। डीएम ने सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोपरि बताते हुए भ्रष्ट आचरण के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई है। पूरी खबर पढ़ें 10. सहरसा में सदर अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिली, कंधे पर ढोए शव सहरसा में गुरुवार को सदर अस्पताल सहरसा में अमानवीय लापरवाही देखने को मिली, जब दो मृतकों के परिजनों को सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध न होने के कारण शवों को खुद कंधे और स्ट्रेचर पर उठाकर पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाना पड़ा। अस्पताल परिसर में सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से परिजनों का दर्द और आक्रोश साफ झलक रहा था। पूरी खबर पढ़ें 11. जमुई में 3 महिलाओं को मृत बताकर पेंशन बंद जमुई के बरहट प्रखंड में तीन जीवित महिलाओं को मृत घोषित कर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई है। ये महिलाएं पिछले 2 साल से अपनी पेंशन दोबारा शुरू कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। टेंगहरा गांव की 81 साल की शकुंती देवी और 77 साल की रूना देवी के साथ-साथ नूमर गांव की सकली देवी भी इस समस्या से जूझ रही हैं। उन्हें पोर्टल पर मृत दर्शाया गया है, जिसके कारण उनकी पेंशन रोक दी गई है। पूरी खबर पढ़ें 12. कैमूर में चुनावी विवाद में मुखिया पुत्र को ट्रैक्टर से कुचला कैमूर के मोहनिया प्रखंड की डंडवास पंचायत में चुनावी विवाद के चलते मुखिया राजेश प्रजापति के बेटे कृष्णा कुमार को कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। इस घटना में कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। मुखिया राजेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि यह हमला विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर हुई खींचतान का नतीजा है। पूरी खबर पढ़ें 13. गोपालगंज में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज गोपालगंज के मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करीब ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान डॉक्टरों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया। दुर्घटना और मारपीट में घायल होकर आए मरीजों का इलाज करने में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतें आईं। मरीजों के परिजनों ने अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर रोशनी की, जिसके बाद इलाज शुरू हो सका। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. गयाजी में रसगुल्ले कम पड़े तो शादी में चली कुर्सियां गयाजी में शादी में रसगुल्ले कम पड़े तो बाराती और लड़की वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से कुर्सियां चलीं। लड़की और लड़के पक्ष ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। जिसके हाथ में जो आया, वो फेंककर मारपीट की गई। वीडियो में बाराती और लड़की वाले एक-दूसरे पर कुर्सी, ग्लास-प्लेट फेंकते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार में कल का मौसम सामान्य बना रहेगा बिहार में कल यानी शुक्रवार को मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कल कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज। वहीं सुबह और शाम में हल्की ठंड रहेगी।
https://ift.tt/FAHwVrj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply