DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:हिजाब विवाद पर मांझी बोले- नीतीश जिम्मेदार CM, रेप के बाद भाभी को हत्या की धमकी, कारोबारी की बेटी गायब

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर रक्सौल से है। भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में सेना का भगोड़ा जवान गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही नार्को-टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01- इंडो-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया आतंकवादी भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में सेना का भगोड़ा जवान गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही नार्को-टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया। भगोड़े जवान की पहचान राजबीर सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने हरैया थाने की पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ें 02- रेलवे का किराया बढ़ा, प्रति Km 1 से 2 पैसे ज्यादा देने होंगे भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। पूरी खबर पढ़ें 03- हिजाब विवाद पर बोले मांझी, नीतीश जिम्मेदार CM जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। गयाजी में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अगर यह हरकत किसी 22 साल के लड़के ने की होती, तो बात समझ में आती। उसने बिना सोचे-समझे, शायद गलत इंटेंशन से ऐसा किया होगा। लेकिन 74 साल का व्यक्ति अगर ऐसा करता है, तो उसे अभिभावक की नजर से देखना चाहिए।’ पूरी खबर पढ़ें 04- नुसरत के तार दिल्ली ब्लास्ट से तो नहीं जुड़े: BJP विधायक झारखंड बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘सीएम नीतीश ने किसी गलत भावना से महिला डॉक्टर का हिजाब नहीं हटाया था। वे तो सिर्फ उसे बेटी की नजर से देख रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने इसे इतना तूल दे दिया कि मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया। मुझे लगता है अब नुसरत के बैकग्राउंड की जांच की जानी चाहिए कि कहीं उसके तार दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से तो नहीं जुड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें 05-लालू यादव को सिर्फ तेजस्वी की चिंता: नीरज कुमार नीरज कुमार ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘लालू यादव जी का जब किडनी का ऑपरेशन हुआ तो बेटी रोहिणी ने अपना किडनी देकर करवाया। आंख का ऑपरेशन हुआ तो बेटी मीसा ने करवाया, लेकिन जब जायदाद या पार्टी पर दावेदारी की बात होती है तो लालू जी को सिर्फ तेजस्वी ही याद आते हैं। पूरी खबर पढ़ें 06- पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव का बल्ला दुबई में अंडर-19 एशिया कप ​​​​​​का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप ​​​​​​के फाइनल में भारत को 348 रन का टारगेट दिया था। भारत की पारी के दौरान वैभव ने पहली बॉल पर छक्का लगाया। हालांकि 10 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अली रजा ने कैच आउट कराया। वैभव ने पारी के दौरान 3 छक्के और 1 चौके लगाए। पूरी खबर पढ़ें 07- पत्नी से रेप मामले में पति गिरफ्तार, दोस्त फरार पत्नी से रेप के मामले में पटना पुलिस ने आज आरोपी पति को अरेस्ट किया है। घटना गर्दनीबाग इलाके की है। पत्नी का आरोप है कि वो अपने दो बच्चों के साथ रात में सो रही थी। इसी बीच ताला तोड़कर उसका पति रंजन कुमार अपने दोस्त को घर में ले आया। 11 अगस्त 2024 को लगभग 3:30 बजे पति के साथ मिलकर दोस्त ने जबरन रेप किया। पूरी खबर पढ़ें 08-पटना में यूपी के कारोबारी की नाबालिग बेटी गायब पटना में यूपी के एक कारोबारी की 16 साल की नाबालिग बेटी तीन दिन से लापता है। लड़की गुरुवार शाम घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। शनिवार को मां के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, डरी हुई आवाज में उसने कहा- ‘मां, मुझे बचा लो… तबीयत बहुत खराब है।’ कॉल की आखिरी लोकेशन गांधी मैदान के आसपास मिली है। पूरी खबर पढ़ें 09- दादी-पोती की दम घुटने से मौत, एक की हालत गंभीर गयाजी में दादी-पोती की दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल, परिवार ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था। धुएं के चलते दोनों का दम घुट गया। बच्ची की मां की भी तबीयत बिगड़ गई है। इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव की है। पूरी खबर पढ़ें 10- 13 दिन बाद नवजात बरामद, 4.5 लाख में हुई थी डील भोजपुर के अगिआंव पीएचसी के बाहर जन्म के बाद ही बेचे गए नवजात को सकुशल बरामद कर लिया। सात आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की लगातार दबिश के चलते खरीदार महिला खुद नवजात को गोद में लेकर गड़हनी थाने पहुंची। ग्रामीण डॉक्टर से साढ़े चार लाख में डील हुई थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि ग्रामीण डॉक्टर से साढ़े चार लाख में डील हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 11- बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात बिहार में बैडमिंटन खिलाड़ियों को सौगात मिली है। भागलपुर में जल्द ही पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी खुलेगा। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी और ट्रेनर पुलेला गोपीचंद से मुलाकात कर बिहार में बैडमिंटन के विकास पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ें 12- दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, PM से हो सकती है मुलाकात बिहार में हिजाब विवाद पर बयानबाजी जारी है। विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार यानी आज रविवार दिल्ली पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उनका स्वागत किया। दिल्ली में वे पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें 13- देवर ने किया भाभी का रेप किया, दी हत्या की धमकी पटना में रेंट पर रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ रिश्ते में लगने वाले देवर ने रेप किया है। महिला ने कहा है कि उसे एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला का एक 9 साल का बेटा भी है। महिला का कहना है कि अब आरोपी और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर वायरल कर रहे हैं। जिससे तंग आकर शनिवार को पीड़िता पति के साथ जक्कनपुर थाने पहुंची। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- मेयर प्रीति कुमारी के पति पर एक लाख का इनाम मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद नेता देवा गुप्ता पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। देवा गुप्ता को कुख्यात अपराधी के रूप में चिह्नित किया गया है। उन पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जा सहित कुल 28 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में वे अब भी फरार हैं। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15- 26 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने 26 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में गया सबसे ठंडा जिला रहा। यहां 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


https://ift.tt/368ADpt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *