नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। संजय सरावगी ने बिहार बीजेपी की कुर्सी संभाल ली है। वहीं, हिजाब विवाद पर राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा- नीतीश कुमार बिना शर्त माफी मांगे। गोपालगंज के थावे मंदिर से चोरों ने 51 लाख का मुकुट चोरी की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने संभाली कुर्सी, हाथी-घोड़े से स्वागत दरभंगा नगर सीट से 6 बार के विधायक संजय सरावगी ने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। पार्टी कार्यालय में दिलीप जायसवाल ने उन्हें कुर्सी सौंपी। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बीजेपी दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होंने बेली रोड स्थित अंबेडकर मूर्ति से लेकर बीजेपी दफ्तर तक उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान महिलाओं ने शंख बजाकर और फूलों से उनका स्वागत करते नजर आए। पटना में उनके स्वागत के लिए हाथी-ऊंट, घोड़ा और बैंड-बाजे का इंतजाम किया गया था। पूरी खबर पढ़ें 2. सीएम नीतीश बिना शर्त माफी मांगे: जावेद अख्तर CM नीतीश के मुस्लिम डॉक्टर के हिजाब खींचने का मामला शांत नहीं हो रहा है। राइटर जावेद अख्तर ने अपने एक्स पर लिखा है कि, ‘जो भी मुझे थोड़ा बहुत भी जानता है, उसे पता है कि मैं पर्दा प्रथा के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए कृत्य को किसी भी तरह से स्वीकार कर लूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’ वहीं, NDA के नेता मामले पर नीतीश कुमार का बचाव करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने हिजाब हटाने को सही ठहराया है। पूरी खबर पढ़ें 3. हिजाब विवाद :नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को एक महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय उसका हिजाब खींच दिया। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नीतीश को मीडिया से दूरी बनानी पड़ी। महिला के साथ अटपटी हरकत के आरोपों के बीच बुधवार को नीतीश बोधगया पहुंचे। भगवान बुद्ध के आगे हाथ जोड़े नजर आए। इससे पहले कैमरे को देखकर दूर से ही हाथ उठाकर इशारा कर दिया। हिजाब विवाद के बाद सीएम के कार्यक्रम का पैटर्न बदला गया है। अब सिर्फ तीन लोगों को सिंबोलिक लेटर दिया जाएगा, लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी, सीएम के कार्यक्रम छोटा किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद में वीडियो और फोटो जारी किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 4. थावे भवानी मंदिर से 51 लाख का मुकुट चोरी बिहार के गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने गर्भगृह में घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार और लॉकर में रखा उनका मुकुट और अन्य जेवरातों की चोरी की। चोरों ने मंदिर के अंदर रखे लॉकर (दानपेटी) को भी निशाना बनाया। चोर 50 किलो की दानपेटी उठाकर अपने साथ ले गए। 251 ग्राम सोने के मुकुट की कीमत 51 लाख है। इसके साथ जेवरात, चांदी का छत्र, दान पेटी भी चोरी हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। एक ने काले मफलर से अपना चेहरा ढंक रखा है, वहीं दूसरे ने टोपी पहन रखी थी। एक ने चप्पल नहीं पहनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें 5. खेत में दौड़ा करंट, तीन लोगों की मौत मुजफ्फरपुर में धान के खेत के पटावन के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाप-बेटे और नाती शामिल है। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने सड़क पर तीनों लाश को रखकर जाम लगा दिया। गांव के लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना मलकौली गांव की है। मृतकों की पहचान 60 साल के चंद्रेश्वर राय, उनके बेटे 25 साल के मिट्ठू कुमार और चंद्रेश्वर राय के नाती 22 साल के सोनू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे खाना खाने के बाद खेत में पटावन के लिए गए थे। पूरी खबर पढ़ें 6. बच्चों के सामने संबंध बनाने की जिद करता है पति पटना में एक विकलांग महिला ने अपने ही पति पर जबरदस्ती संबंध बनाने की जिद करने का आरोप लगाया है। वह भी तब जब बच्चे मौजूद हो। उसका कहना है कि उसका पति बच्चों के सामने ही कभी कमर पकड़ लेता है, तो कभी कपड़ा उतारने लगता है। इससे वह काफी परेशान है। इतना ही नहीं, अगर वह उसकी बात नहीं मानती है तो उसके साथ मारपीट भी करता है। महिला का कहना है कि पति का दूसरी महिला से चक्कर भी है। वह उस औरत को कहता है कि उसकी पत्नी मर चुकी है। इन्हीं सब बातों से प्रताड़ित होकर महिला सखी पटना के वन स्टॉप सेंटर पहुंची है। पूरी खबर पढ़ें 7. दो बाइक की टक्कर में 4 की मौत, 2 जिंदा जले रोहतास में बुधवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 2 जिंदा जल गए। घटना आयर कोठा थाना क्षेत्र की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक 20 फीट दूर जाकर गिरी और उस पर सवार 2 लोग सिर के बल गिरे, जिससे उनका सिर बुरी तरह से फट गया। जबकि टक्कर के बाद दूसरी बाइक सड़क पर करीब 50 मीटर तक रगड़ खाते हुए आगे बढ़ी, इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक उसी में फंसे हुए थे। रगड़ के कारण बाइक से गिरे पेट्रोल में निकली चिंगारी से बाइक में आग पकड़ ली। जिससे बाइक धू- धू कर जल उठी। जिसमें दोनों जल गए। पूरी खबर पढ़ें 8. पटना मेट्रो के लिए टनल निर्माण का सर्वे शुरू पटना मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है। अब अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक अप्रैल से मेट्रो टनल बनेगी। इससे पहले इस दायरे में आने वाली बड़ी बिल्डिंगों की जांच होगी। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। मीठापुर स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी का ज्वाइंट प्रॉपर्टी रेफरेंस (JPR) सर्वे किया गया है। हर तरह के सेफ्टी को देखने के लिए निर्माण काम से पहले पटना मेट्रो सर्वे करती है। यह सर्वे मौजूदा प्रॉपर्टी कंडिशन का डॉक्यूमेंटेशन करता है और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि निर्माण काम जिम्मेदारी से, आस-पास की इमारतों और पब्लिक सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए किया जाता है। पूरी खबर पढ़ें 9. CM ने 34 फोरेंसिक गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग से 34 मोबाइल फोरेंसिक गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाड़ी अपराध की जांच और सबूत जुटाने में पुलिस की मदद करेगी। इन्हें रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने सभी गाड़ी का निरीक्षण किया और उनमें मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2005 के बाद से राज्य में कानून-व्यवस्था को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। अपराध और भ्रष्टाचार पर सख्ती बरती गई है। अब इन मोबाइल फोरेंसिक गाड़ी के शुरू होने से अपराध की जांच और तेज होगी। पूरी खबर पढ़ें 10. डिप्टी सीएम सिन्हा ने सीओ को सुनाई खरी-खोटी पटना में गुरुवार को ज्ञान भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सुधार जनकल्याण कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एक CO के खराब प्रदर्शन पर नाराज दिखे। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी। कहा कि, सभी CO को अपने काम में सुधार के लिए सिर्फ एक मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो ऐसे अधिकारियों को बाढ़ के दौरान फील्ड में नहीं रहने दिया जाएगा। जनहित से जुड़े इस विभाग में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें 11. 15 फीट गड्ढे में गिरी कार, 3 दोस्तों की मौत दरभंगा में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से कार चला रहा युवक सांड को नहीं देख पाया। सांड को बचाने के चक्कर में उसने संतुलन खो दिया और गाड़ी पानी भरे 15 फीट गड्ढे में जा पलटी। घटना बुधवार की देर रात नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा गांव के पास की है। हादसे की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो गड्ढे में कार गिरा देखा और आसपास के लोगों को सूचना दी। रात होने की वजह से करीब एक घंटे बाद लोगों की भीड़ जुटी, तब तक तीनों युवक दम तोड़ चुके थे। फिर स्थानीय लोगों ने तीनों मृतक को कार से बाहर निकाला गया। पूरी खबर पढ़ें 12. नेशनल यूथ गेम्स 2028 की मेजबानी करेगा बिहार बिहार के खिलाड़ियों के लिए दोहरी खुशखबरी है। 2028 में होने वाले पहले नेशनल यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार करेगा। भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्षा पी.टी. उषा ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बिहार में तलवारबाजी का ओलिंपिक ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इसके लिए सहमति दी है। बिहार खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में भी ओलिंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव दिया था और डॉ. मंडाविया ने अपनी मौखिक सहमति दे दी। पूरी खबर पढ़ें 13. साढ़े तीन करोड़ का स्मैक बरामद, 20 लाख कैश जब्त नशा के कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही बेगूसराय पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। इनपुट के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 3.340 किलो स्मैक बरामद किया है। मौके पर से 20 लाख 47 हजार रुपया कैश भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता गणेशदत्त नगर में मिली। DIU को सूचना मिली थी कि गणेशदत्त नगर में स्थित एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। वहां रहने वाले कारोबारी बीपी स्कूल के नजदीक डिलीवरी देने पहुंचे हैं। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. लव मैरिज से नाराज दादी ने पोते का किया सौदा भोजपुर में दादी ने अपने नवजात पोते का 50 हजार रुपए में सौदा कर दिया। महिला अपने बेटे की लव मैरिज से नाराज थी, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नवजात की दादी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, नवजात और उसे खरीदने वाला डॉक्टर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। मामला भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव प्राइमरी हेल्थ सेंटर से जुड़ा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. 10 जिले में कोहरे का यलो अलर्ट, बढेगी ठंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत बना है। इससे ठंडी हवा चल रही है। पछुआ हवा के कारण घना कुहासा छाए रहने के साथ साथ ठंड बढ़ेगी। शुक्रवार को 10 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
https://ift.tt/bFE9lvj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply