नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर काराकाट से है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपना समर्थन दिया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. पवन सिंह की पत्नी के सपोर्ट में आईं अक्षरा सिंह भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। इस बीच भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह का सपोर्ट किया है। एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान अक्षरा सिंह ने कहा है, अच्छी बात है कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें 2. तेजस्वी बोले- सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़े में फेंकेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी रविवार को सीमांचल के कटिहार में जनसभा की। यहां उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं। जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हम लोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा लालू यादव से डरते हैं।’ पूरी खबर पढ़ें 3. खरना से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है। कार्तिक शुक्ल पंचमी रविवार को खरना पूजा की जाएगी। आज ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र में रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। खरना में व्रती पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूजा के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। खरना पूजा का मुहूर्त संध्या 05:35 बजे से 08:22 बजे तक है। पूरी खबर पढ़ें 4. महाकाल गैंग में शामिल होने के लिए 5000 तक फीस पटना में महाकाल गैंग नाम का गैंग एक्टिव है। इस गैंग का मुख्य काम जमीन कब्जा करना, रंगदारी मांगना, किसी निर्दोष को रुपए लेकर बेवजह परेशान करना, राह चलते वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट करना और अपने गैंग से जुड़े लोगों को प्रोटेक्शन देना, हत्या करना है। इस गैंग का नेटवर्क पटना के पूर्वी से पश्चिमी इलाके तक फैला है। गैंग के अधिकतर बदमाश युवा हैं, जिनकी उम्र महज 20 से 25 साल के बीच हैं। पूरी खबर पढ़ें 5. ‘जिधर जवानी चलती है, उधर जमाना चलता है’ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रविवार को बेगूसराय के बछवाड़ा पहुंचे। इमरान ने कहा, ‘यह चुनाव सिर्फ विधायक को चुनने का नहीं है, बल्कि बिहार की सरकार बदलने का चुनाव है। यहां के विधायक मंत्री सुरेंद्र मेहता 66 साल के हैं।’ पार्टी सांसद बछवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 6. भागलपुर में पैसे के लेनदेन में मारपीट, युवक की हत्या भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गांव में शनिवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नगरपारा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे विक्की सिंह (60) के रूप में हुई है। रविवार की सुबह मृतक के परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आरोपी निक्कू मंडल के घर ले जाना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने रोक दिया। पूरी खबर पढ़ें 7. NDA में बागी पूर्व मंत्री और विधायक पर एक्शन बिहार में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच NDA के घटक दलों जदयू और हम ने पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को बाहर निकाला है। अब तक कुल 22 ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।जदयू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 नेताओं को पार्टी से बाहर किया है। बाहर होने वाले में बड़े चेहरे भी शामिल हैं। ये कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे। पूरी खबर पढ़ें 8. पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली-हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई। सुबह 10:45 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की 186 सीटर एयरबस 320 दोपहर करीब 12:50 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट का लोग महीनों से इंतजार कर रहे थे। इस फ्लाइट में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कटिहार के सांसद तारिक अनवर भी मौजूद रहे। सांसद पप्पू यादव ने पैसेंजर्स संग इस खास लम्हे को साझा किया। पूरी खबर पढ़ें 9. बेतिया में सांसद जायसवाल से 10 करोड़ की मांगी रंगदारी बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान अशोक कुमार (25) के रूप में हुई है। वो कालीबाग थाना क्षेत्र के उतरवारी पोखर के पास का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ें 10. संध्या अर्घ्य कल-अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं पहले दिन नहाय-खाय और दूसरे दिन खरना के बाद कल छठ पूजा का तीसरा दिन सबसे विशेष माना जाता है। इसे “संध्या अर्घ्य” या “संध्या घाट पूजा” कहा जाता है। इस दिन व्रती शाम के समय अस्त होते सूर्य (अस्ताचलगामी सूर्य) को अर्घ्य देते हैं। कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को पड़ने वाला यह दिन छठ पूजा का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। इस दिन व्रती महिलाएं किसी नदी, तालाब या पोखर के जल में खड़े होकर अस्त होते सूर्य देव और छठी मैया को श्रद्धापूर्वक जल अर्पित करते हैं। पूरी खबर पढ़ें 11. पूर्णिया में होटल में फंदे से लटका मिला स्टाफ पूर्णिया में होटल के स्टाफ की संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। बॉडी होटल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। लाश मिलने के बाद होटल स्टाफ और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना शहर के।सहायक खजांची थाना क्षेत्र इलाके में स्थित राजू होटल की है। मृतक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर गुलाब बाग वार्ड 36 निवासी पालेश्वर साह के बेटे अजय कुमार साह 28 के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें 12. पटना में जज की पत्नी ने लगाया पड़ोसी पर बदतमीजी का आरोप पटना के कोतवाली इलाके से सटे एक अपार्टमेंट में जज की फैमिली और फ्लैट के रेजिडेंस आपस में उलझ गए। जिसके बाद मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया। देर रात जज ने थानेदार से शिकायत की। आवेदन के मुताबिक जज की फैमिली का आरोप है कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहने वाली महिला और उनके नौकर ने बदतमीजी की है। पूरी खबर पढ़ें 13. चुनाव आयोग की कार्रवाई,1 दिन में 1.40 करोड़ जब्त बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आचार संहिता लागू होने बाद भी तमाम सख्ती बावजूद अवैध शराब और अवैध पैसे का बोलबाला जारी है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए लोगों द्वारा लगातार कोशिश की जारी है पर चुनाव आयोग इसे रोकने के लिए सख्ती बरत रही है। 2025 चुनाव की सरगर्मी के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे राज्य में अवैध धन, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और मुफ्त बांटने वाली वस्तुओं पर निगरानी तेज कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. मोकामा में ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारों के बीच मंच टूटा मोकामा में शनिवार को अनंत सिंह की सभा का मंच टूट गया। मंच टूटने से बाहुबली अनंत सिंह नीचे गिर पड़े। बाहुबली रामपुर-डूमरा गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच से अनंत बाबू जिंदाबाद के नारे लग रहे थे, इसी बीच अचानक मंच टूट गया और जदयू प्रत्याशी गिर पड़े। जमीन पर गिरने के बाद अनंत सिंह उठे और फिर से समर्थकों को संबोधित किया। मोकामा में अनंत सिंह जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के सभी जिले में मौसम सामान्य बना रहेगा बिहार के सभी जिले में कल यानी सोमवार को मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिलेगा।
https://ift.tt/szQk2Ub
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply