DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:पवन सिंह के गाने पर सम्राट ने लहराया गमछा, गर्लफ्रेंड को चलती ट्रेन से फेंका, युवक की पीट-पीटकर हत्या

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। यहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गानों पर गमछा लहराते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. सम्राट चौधरी ने पवन सिंह के गाने पर गमछा लहराया पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गानों पर गमछा लहराते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पवन सिंह का “जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट होई” गाने पर बीजेपी नेता गमछा लहराते दिख रहे है। पूरी स्टोरी पढ़ें 2. नीतीश ने तीन मंत्रियों को एक ही जीप पर चढ़ाया बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 1218 ट्रेनी दरोगा के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए। उन्होंने परेड की सलामी ली।दीक्षांत परेड के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुली जीप में सवार होने वाले थे। परंपरा के अनुसार उनके साथ केवल पुलिस महानिदेशक (DGP) जीप में मौजूद थे। पूरी स्टोरी पढ़ें 3. बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को चलती ट्रेन से फेंका भागलपुर में बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन से अपनी गर्लफ्रेंड को फेंक दिया। लड़की की कमर और सिर पर गंभीर चोट है। डायल-112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए सबसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने कहलगांव रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सबौर रेलवे स्टेशन के पास की है। पूरी स्टोरी पढ़ें 4. शादी के 9 दिन बाद दुल्हन बॉयफ्रेंड के साथ फरार मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र में शादी के 9 दिन बाद दुल्हन ससुराल से अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। वह अपने साथ ज्वेलरी और कैश भी ले गई। 1 दिसंबर को सोनी देवी की बेटी स्नेहा की शादी मानिकपुर में जितेंद्र झा के साथ हुई थी। 2 दिसंबर को विदाई के बाद स्नेहा अपने ससुराल साढ़ी गांव पहुंची। 10 दिसंबर की शाम करीब 6:40 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई। पूरी स्टोरी पढ़ें 5. गन पॉइंट पर 17 लाख की लूट, बैग छीनकर भाग निकले मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपए की लूट हुई है। कर्मचारी रुपए से भरा बैग लेकर रिटेलर को पैसे देने जा रहा था। घटना कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड की है। अपाचे से आए 2 बदमाशों ने ओवरटेक कर गन पॉइंट पर लिया और कैश लेकर भाग निकले। पूरी स्टोरी पढ़ें 6. सीवान में स्कॉर्पियो ने जवान को उड़ाया, इलाज के दौरान मौत सीवान में शुक्रवार देर रात एक स्कॉर्पियो ने BSAP 2 (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस) के जवान को रौंद दिया। मौके पर ही मधुप कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस किसी इनपुट पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में पहुंची थी। पुलिस टीम सरकारी गाड़ी से एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। पूरी स्टोरी पढ़ें 7. मोतिहारी में युवक का मर्डर, गर्दन-पीठ पर 7 बार चाकू मारा मोतिहारी में शुक्रवार की रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की गर्दन, पेट और पीठ पर 7 बार चाकू से गोदा गया है। गले को दोनों साइड से रेता गया है, जबकि पेट में चाकू मारने के कारण मांस बाहर आ गया है। वहीं पीठ पर 4 जगह गहरे जख्म के निशान है। मृतक की पहचान रामगढ़वा गांव निवासी विजय पासवान के बेटे मनीष कुमार(23) के रूप में हुई है। पूरी स्टोरी पढ़ें 8. नवादा में मॉब लिंचिंग, युवक की पीट-पीटकर हत्या बिहार के नवादा में 5 दिसंबर को हुई मॉब लिंचिंग में घायल युवक की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के निवासी मोहम्मद अतहर हुसैन (40) के रूप में हुई है। मरने से पहले मोहम्मद अतहर हुसैन ने 7 दिसंबर को कैमरे पर अपना बयान दर्ज कराया था। पूरी स्टोरी पढ़ें 9. ‘महिलाओं की जगह पुरुषों को मिली 10 हजार राशि’ बिहार में नीतीश सरकार की वापसी के पीछे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दिए गए 10 हजार को बड़ा कारण माना जा रहा है। अब इस 10 हजार को लेकर राजद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए चुटकी ली है। राजद ने सोशल मीडिया पर दो सरकारी लेटर पोस्ट किए हैं। जिसमें महिला की जगह पुरुष के खाते में भेजी गई 10 हजार की राशि को वापस मांगा गया है। पूरी स्टोरी पढ़ें 10. भोजपुर में घने कोहरे के चलते कंटेनर से टकराई ट्रक, मौत आरा-छपरा फोरलेन पथ पर घने कोहरे के चलते कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी है। जोरदार टक्कर में कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और खलासी दोनों अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पूरी स्टोरी पढ़ें 11. पटना में मजदूरी मांगने गया, पेट्रोल डालकर लगा दी आग पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक को मजदूरी मांगने पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है। यह घटना रूपस मरूआही पंचायत में हुई। घायल युवक की पहचान रूपस महाजी निवासी सुरेंद्र ठाकुर के बेटे चिंकू कुमार के रूप में हुई है। पूरी स्टोरी पढ़ें 12. भागलपुर में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे से मारा भागलपुर में जमीन विवाद में मारपीट हुई है। हिंसक झड़प में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना सबौर थाना क्षेत्र के पुरानी मसाढू गांव की है। शनिवार सुबह जमीन को लेकर बुजुर्ग शक्ल मंडल, उनकी बेटी रीना देवी और रोहित मंडल की लाठी, डंटे, कुदाल से जमकर पिटाई कर दी गई। पूरी स्टोरी पढ़ें 13. सीवान में डबल मर्डर, बोरे में बंद मिले दोनों शव सीवान में शनिवार की दोपहर बोरे में बंद दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों शव पुल के नीचे पानी में उपलाते मिले हैं। दोनों के गले पर चाकू या तेज धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं। हालांकि, दोनों युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले दोनों युवकों की हत्या की, फिर सबूत छिपाने के लिए शवों को बोरे में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया। पूरी स्टोरी पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. जाने की जिद न करो, गुनगुनाते लॉन्ग ड्राइव पर पप्पू पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का अलग अंदाज नजर आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें निर्दलीय सांसद शॉल ओढ़े हैं, गाड़ी चला रहे। उनके हाथ में कोक की केन है। गाड़ी में सिंगर अर्जित सिंह का गाया गाना आज जाने की जिद न करो बज रहा है। पप्पू यादव भी साथ-साथ गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। पूरी स्टोरी पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. अधिकांश हिस्सों में रात-सुबह के समय बढ़ेगी ठंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात और सुबह के समय ठंड बढ़ेगी। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है।


https://ift.tt/PiHDofd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *