DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:नीतीश के हिजाब हटाने पर कंट्रोवर्सी, IPL ऑक्शन में वैभव-ईशान रिटेन, 50 लाख करोड़ का होगा निवेश

1. सीएम के महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर विवाद पटना में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटा दिया। इसे लेकर अब कन्ट्रोवर्सी तेज हो गई है। राजद, कांग्रेस और सपा के नेताओं ने CM नीतीश के खिलाफ प्रतिक्रिया दी। JKPDP की प्रेसिडेंट महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘एक युवती का नकाब खींचते हुए देखकर मुझे गहरा सदमा लगा। ये बुढ़ापे का असर है या फिर मुसलमानों को सार्वजनिक अपमान। नीतीश साहब, शायद अब आपके पद छोड़ने का समय आ गया है।’ वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव नीतीश कुमार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में हिजाब को जबरदस्ती हटाने जैसी कोई बात नहीं थी, नीतीश कुमार का व्यवहार एक पिता की तरह था। पूरी खबर पढ़ें 2. भवन निर्माण निदेशक के ठिकानों पर SVU की रेड भागलपुर में भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के आवास पर SVU की टीम छापेमारी कर रही है। विशेष निगरानी इकाई की टीम आज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई कर रही है। छापेमारी जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-302 में चल रही है। विशेष निगरानी इकाई की सात सदस्यीय टीम बीते चार घंटे से फ्लैट के अंदर जांच-पड़ताल कर रही है। टीम ने इस दौरान अलमारियों, फाइलों और निजी दस्तावेजों की गहन तलाशी ली है। सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कागजात बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें 3. जमीन माफिया को खत्म करेंगे: सम्राट चौधरी 4. वैभव-ईशान रिटेन, अनसोल्ड रहे आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन आज अबू धाबी के एतिहाद एरीना में जारी है। इस लीग के लिए नीलामी में शामिल 350 खिलाड़ियों में से बिहार के 6 खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजे गए लिस्ट में ऑक्शन के लिए 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वैभव और ईशान रिटेन किए गए हैं। वहीं आकाश दीप अनसोल्ड हो गए। इसके अलावा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन और टीम इंडिया में खेलने वाले आकाश दीप पर भी बोली लगेगी। सार्थक रंजन की बेस प्राइस 30 लाख है। वे पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए हैं। सार्थक अभी दिल्ली के लिए रणजी खेलते हैं। पूरी खबर पढ़ें 5. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा नितिन नबीन ने मंगलवार को मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास 2 विभागों की जिम्मेदारी थी। पार्टी ने उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पास पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी थी। अब ये विभाग किसी और मंत्री को दिया जाएगा। BJP में लंबे समय से ‘एक व्यक्ति एक पद’ का सिद्धांत लागू है। इस सिद्धांत के तहत नितिन नबीन को मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना पड़ा है। जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनके पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 6. रुस्तम ने सोनू बनकर छात्रा के साथ बनाया संबंध पटना में एक रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ इश्क अब लड़की के लिए आफत बन गया है। लड़की का कहना है कि एक मुसलमान ने हिन्दू बनकर उसे प्यार के झांसे में लिया। शादी का वादा किया और होटल में ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। सोनू ने लड़की का न्यूड वीडियो भी बनाया। 9 महीने बाद सोनू की सच्चाई सामने आई। पता चला कि पीड़िता जिस लड़के से बात करती थी उसका असली नाम मो. रुस्तम है और वो 3 बच्चों का पिता है। जिसके बाद लड़की उससे दूरी बनाने लगी। पूरी खबर पढ़ें 7. मलेशिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने लगाया अर्धशतक अंडर-19 एशिया कप में भारत का मुकाबला आज मलेशिया से हो रहा है। इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 26 गेंद में 50 रन बनाए। उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए। इसके बाद वह जब अगली गेंद पर स्ट्राइक पर लौटे तो आउट हो गए। यह मुकाबला दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय टीम का सेमीफाइनल से पहले यह आखिरी मैच है। मलेशिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। पहले मैच में वैभव ने शानदार पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। पूरी खबर पढ़ें 8. 50 लाख करोड़ का निवेश, 1 करोड़ नौकरी-रोजगार नीतीश कैबिनेट की बैठक में 5 साल में 50 लाख करोड़ निवेश करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही 1 करोड़ नौकरी-रोजगार के रोडमैप पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही सात निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी मिली है। CM नीतीश कुमार ने X पर लिखा- 24 नवंबर 2005 को जब से हम लोगों की सरकार बनी, तब से राज्य में कानून का राज है। लगातार 20 सालों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 9. बिहार की बेटी ने नेशनल ताइक्वांडो में जीता मेडल तेलंगाना के बालायोगी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 41वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय की श्रेया ने कांस्य पदक जीतकर बिहार का परचम लहराया है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया। श्रेया ने उत्तर प्रदेश, सीआरपीएफ और राजस्थान के खिलाड़ियों को हराकर यह पदक हासिल किया है। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इस सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता में श्रेया रानी ने अंडर 73 किलो भार वर्ग मे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया। पूरी खबर पढ़ें 10. पुलिस को देख कूदे साइबर क्रिमिनल्स, एक की मौत पटना के रामकृष्णा नगर में पुलिस जब बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंचे तो 2 बदमाश 5वें फ्लोर से कूद गए। इसमें एक की मौत हो गई है। दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान नालंदा के एकंगरसराय का सन्नी कुमार के रूप में हुई है। वहीं वैशाली के जन्दाहा का सोनू कुमार घायल है। पुलिस छापेमारी के दौरान रामकृष्णा नगर सन्थुआ मे अनिल कुमार के घर के चौथे और 5वें तल्ले पर स्थित फ्लैट में सोमवार की रात पहुंची थी। पुलिस ने वहां से अंशु सिंह उर्फ विराट सिंह, सोनपुर के अहसान अली, जन्दाहा के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, तीन साइबर अपराधी भाग गए। पूरी खबर पढ़ें 11. कुख्यात शेरू सिंह को लेकर पटना पहुंची पुलिस पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात शेरू सिंह को बंगाल से पटना लाई है। कड़ी सुरक्षा में शेरू को बेऊर जेल में रखा गया है। इसकी पुष्टि बेऊर जेल के सुपरिटेंडेंट नीरज झा ने की है। चंदन मिश्रा हत्याकांड में इसकी संलिप्तता साजिशकर्ता के तौर पर सामने आई थी। गिरफ्तार शूटर्स और बदमाशों ने पूछताछ में शेरू का नाम बताया था। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट, FSL की रिपोर्ट, फेस मैच रिपोर्ट समेत डिजिटल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज पेश किए हैं। पूरी खबर पढ़ें 12. संजीव मुखिया का करीबी चंदन गोयल गिरफ्तार परीक्षा माफिया संजीव मुखिया का करीबी चंदन सर उर्फ चंदन गोयल पटना के अगमकुंआ इलाके से अरेस्ट किया गया है। EOU को गुप्त सूचना मिली कि चंदन गोयल अगमकुंआ इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराने के नाम पर अभ्यर्थियों को ढूंढ रहा है। इसी सूचना के आधार पर SOG सह छापेमारी टीम उक्त लोकेशन पर पहुंचीं और चंदन सर उर्फ चंदन गोयल को अरेस्ट कर लिया। पूरी खबर पढ़ें 13. बिहार में स्थापित होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग 4 जनवरी तक बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित चकिया के विराट रामायण मंदिर पहुंचेगा। नए साल में फरवरी तक इस शिवलिंग के विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने की उम्मीद है। शिवलिंग ने अबतक करीब 1635 किलोमीटर की यात्रा कर ली है। यह शिवलिंग तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गया है। अब मध्य प्रदेश के बाद शिवलिंग उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न जगहों पर स्वागत करने की योजना बनी है। बनारस, मोहनिया होते हुए शिवलिंग बिहार में प्रवेश करेगा। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. डकैती के बाद लुटेरों ने पीड़ित परिवार से मांगी माफी पटना में आईटी प्रोग्रामर पुष्कर कुमार के घर करीब 54 लाख की डकैती हुई है। बाईपास थाना क्षेत्र के पैजाबा स्थित सोनालिका को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 7-8 डकैतों ने घुसकर घटना को अंजाम दिया। वारदात 9 दिसंबर को रात 1:30 बजे हुई। डकैतों ने पुष्कर, उनकी मां-पत्नी और घर के अन्य सदस्यों को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर एक महिला और पुरुष को चाकू से मारकर घायल भी कर दिया। वहीं, जाने से पहले डकैत बंधक बने घर के लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। कहा- मां जी आपलोग तो कमा लीजिएगा, लेकिन मेरा तो पेट का सवाल है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. 19 दिसंबर के बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड बिहार में पछुआ हवा चल रही है। इससे ठंड बढ़ रही है। इसके साथ ही सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 दिसंबर के बाद से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।


https://ift.tt/7QTKZnu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *