DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:तेजस्वी के विदेश दौरे पर सियासी कलेश, AI फोटो से 50 हजार की ठगी, खरगोश के बदले खिलाया कुत्ते का मांस

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने DGP को लेटर लिखा है, जिसमें कहा है तेजस्वी यूपी के हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत के साथ विदेश घूम रहे हैं। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन मीडिया के सवाल पर हाथ जोड़ लिए। गर्लफ्रेंड के लिए बदमाश ने थावे मंदिर में 1.8 करोड़ की चोरी की। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1. UP के हिस्ट्रीशीटर के साथ विदेश घूम रहे तेजस्वी जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) को लेटर लिखा है। जदयू ने आशंका जताई है कि तेजस्वी यूपी के हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत के साथ विदेश घूम रहे हैं। जदयू ने डीजीपी से मांग की है कि पुलिस तेजस्वी के विदेश यात्रा पर बारीकी से नजर बनाए रखे। क्योंकि हो सकता है कि तेजस्वी के साथ मोतिहारी के कुख्यात और एक लाख का इनामी देवा गुप्ता भी साथ हो। पूरी खबर पढ़ें 2. मीडिया के सवाल पर BJP के कार्यकारी अध्यक्ष ने जोड़े हाथ बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। आज यानी बुधवार को उनका दूसरा दिन है। उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। वे गुरुद्वारे में करीब 22 मिनट तक रुके। इससे पहले उन्होंने सुबह बांस घाट के पास स्थित काली मंदिर में पूजा की। गुरुद्वारे में अरदास के बाद वे शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बीच मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन मीडिया के सवालों पर उन्होंने हाथ जोड़ लिए। पूरी खबर पढ़ें 3. पूर्व मंत्री बीमा भारती के बाहुबली पति का वीडियो वायरल पूर्णिया में बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। हाल में जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली अवधेश मंडल एक कार्यक्रम में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने माइक थामी और फिल्म बॉबी का गाना ‘झूठ बोले कौवा काटे’ गाने लगे। अब उनके सिंगिंग का वीडियो सामने आया है। 24 सेकेंड के वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को फिल्म बॉबी की ‘झूठ बोले कौवा काटे’ गाने को झूठ बोले कुत्ता काटे…, कुत्ता मेरे पास में’ ट्यून में गाते देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें 4. गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने मंदिर से की 1.8 करोड़ की चोरी गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में हुई 1.08 करोड़ रुपए के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं। इस हाई-प्रोफाइल चोरी के मास्टरमाइंड को घटना से ठीक 6 दिन पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन शक के बावजूद उसे छोड़ दिया गया। दरअसल, आरोपी 10-11 दिसंबर की रात थावे मंदिर परिसर में रेकी कर रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया। करीब 5 घंटे तक थाने में बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा, वह अपनी प्रेमिका से मिलने यहां आया है। पूरी खबर पढ़ें 5. बिहार के वैभव ने तोड़ा 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है। जबकि, बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 बॉल और झारखंड से ईशान किशन ने 33 बॉल पर शतक लगाया। इसके साथ ही वैभव लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें 6. JDU नेता को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर बेगूसराय में बदमाशों ने बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू के छात्र नेता को गोली मार दी। गोली लगने के बाद 25 साल के सोनू कुमार 30 मिनट तक मौके पर तड़पते रहे। उन्होंने बताया कि वो लोगों से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने खुद परिवार के लोगों को फोन किया और बताया कि गोली लगी है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर आए। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघी रेलवे गुमटी के पास की है। घायल छात्र नेता SBSS कॉलेज में जदयू के छात्र विंग में एक्टिव है। पूरी खबर पढ़ें 7. फोटो एडिट कर अपराधियों ने की 50 हजार की वसूली मोतिहारी पुलिस ने अपहरण के एक फर्जी मामले का खुलासा किया है। साइबर ठगों ने परिजनों से 50 हजार रुपए भी ठग लिए। पुलिस ने सोमवार की रात मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से लापता किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है। चांदमारी निवासी मो. आरिफ नामक किशोर के गुम होने की शिकायत शनिवार को परिजनों ने नगर थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही नगर थाना पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें 8. जूस को गाढ़ा करने के लिए दुकानदार मिला रहे केमिकल पटना में जूस दुकानदार जूस या शेक को गाढ़ा बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं। बुधवार को पटना में फूड डिपार्टमेंट की ओर से की गई कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है। फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार अचानक कंकड़बाग इलाके में जूस दुकान और एक कृष्णा रेस्टोरेंट में निरीक्षण करने पहुंच गए। दोनों जगहों पर फूड सेफ्टी नियमों के मापदंड सही नहीं पाए गए। दोनों जगह गड़बड़ी पाई गई। फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार के मुताबिक रेस्टोरेंट में गलत और नकली पनीर का इस्तेमाल हो रहा था, जिसके सैंपल लिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें 9. ऑटो लिफ्टर गैंग के 7 बदमाश चढे़ पुलिस के हत्थे पटना में जक्कनपुर थाने की पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 7 शातिरों को पकड़ा है। पहली 2 गिरफ्तारी मीठापुर बाईपास से हुई। इनकी निशानदेही पर 2 नाबालिग भी कल पकड़े गए। आज खुलासा हुआ है कि ये लूट की मोबाइल को दुकानदार के माध्यम से नेपाल में बेचते थे। वहां से अब तक 7 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। 2 दिन पहले पुलिस ने पहले 2 बदमाशों को पकड़ा। इनकी पहचान राघोपुर वैशाली निवासी विनय कुमार और पटना धनरूआ निवासी सूरज कुमार के तौर पर हुई। इनकी निशानदेही पर एक नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें 10. शक्तिपीठ आमी मंदिर परिसर में आग, 19 दुकानें जलीं सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित अति प्राचीन शक्तिपीठ अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 3:00 बजे हुई है। मंदिर परिसर के बगल में प्रसाद, फूल और खिलौनों की एक दुकान में आग भड़की थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की करीब 19 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर परिसर से गंगा घाट जाने वाले रास्ते में देर रात कुछ लोगों ने कूड़ा जलाया था। पूरी खबर पढ़ें 11. कोल्ड-डे का अलर्ट, पटना समेत कई जिलों में स्कूल बंद बिहार पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है। बर्फीली हवा ने प्रदेश में कनकनी बढ़ा दी है। ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं। गयाजी में घर में अचानक आग लगने से पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। कोहरे की वजह से 4 फ्लाइट कैंसिल हुई, जबकि 20 जोड़ी विमान ने लेट उड़ान भरी। वहीं संपूर्ण क्रांति और तेजस 9 घंटे तक की देरी से चल रही है। पटना में सुबह घना कोहरा छाए रहा, लेकिन दिन चढ़ते धूप निकली। इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम 4 बजे के बाद ठंडी हवा चलने लगी है। पूरी खबर पढ़ें 12. बांग्लादेश में हिंसा, हिंदू संगठनों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च​​​​​​​ राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हत्या, लूट मंदिरों पर हो रहे कुठारघात के विरोध में गुरुवार को एक दिवसीय मौन प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह प्रतिरोध मार्च गौशाला प्रांगण से सैकड़ों की संख्या में लोगों के मौजूदगी में निकाली गई। साथ ही बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध किया और भारतीय शक्ति का एहसास दिलाने की कोशिश किया जा रहा है।प्रतिरोध मार्च में दुर्गा पूजा मां समिति के अध्यक्ष अभय कुमार शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें 13. पत्नी ने पति की प्रेमिका पर करवाया एसिड अटैक​​​​​​​ ‘मैं उसे मारना नहीं चाहती थी, मैं बस उसका चेहरा खराब करना चाहती थी, जिससे मेरा पति उसे छोड़ दे और मेरा घर सही हो जाए। मुझे डर था कि मेरा पति कहीं उसी के साथ न रहने लगे, मेरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। मुझे लगता था कि अगर उसका चेहरा खराब हो जाएगा तो मेरा पति उसके पास नहीं जाएगा। इसीलिए मैंने तेजाब से हमला करवाया।’ ये कबूलनामा है ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक करवाने वाली महिला नीतू का। जिसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर ये हमला करवाया। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. खरगोश का मांस बोलकर कुत्ते का मीट खिलाया मोतिहारी में एक शख्स ने जंगली खरगोश का मांस कहकर कुत्ते का मांस बेच दिया। मांस खाने के बाद तीन लोगों की तबीयत खराब हो गई। राज तब खुला जब मांस बेचने वाले ने ही शराब के नशे में गांव में घूम-घूमकर कहा कि, शराब के लिए पैसे कम पड़ रहे थे, इसलिए खरगोश की जगह लोगों को कुत्ते का मांस खिला दिया। घटना मधुबन प्रखंड स्थित गरहिया बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव की है। बताया जाता है कि, यहां रहने वाला मंगरु सहनी नामक युवक शराब का आदी है। आरोप है कि मंगरु सहनी ने गांव में एक कुत्ते को पकड़कर उसे मार डाला। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. प्रदेश के 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, गिरेगा पारा बिहार पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है। बर्फीली हवा ने प्रदेश में कनकनी बढ़ा दी है। ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने कल यानी गुरुवार को प्रदेश के 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।


https://ift.tt/FVHdAiu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *