DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:गैंगरेप केस में बरी IAS को पोस्टिंग, स्कूल में मसाज-डर्टी डांस, कल भी कोल्ड-डे का अलर्ट

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। गैंगरेप केस में बरी IAS संजीव हंस को पोस्टिंग मिल गई है। वहीं, प्रदेश में सबसे ठंडा जिला पटना रिकॉर्ड किया गया है। दरभंगा में बेटे की मौत के बाद मां से आत्महत्या कर ली है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. गैंगरेप केस में बरी IAS संजीव हंस को पोस्टिंग मिली बिहार में मंगलवार को 10 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। गैंगरेप केस में बरी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे संजीव हंस को पोस्टिंग दे दी गई है। उन्हें राजस्व एवं पर्षद विभाग का अपर सदस्य बनाया गया है। वह 1997 बैंच के IAS अफसर हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक सीनियर मोस्ट अफसर विजयलक्ष्मी का तबादला किया गया है। विजयलक्ष्मी, डॉ. एस सिद्धार्थ की पत्नी हैं। पूरी खबर पढ़ें 2. दिलीप जायसवाल बोले- राबड़ी आवास राज ही रहने दीजिए बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने आधी रात राबड़ी आवास से सामान शिफ्ट होने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा, राबड़ी आवास के राज को राज ही रहने दीजिए। वहां से रात में क्या सामान निकलता है, दिन में क्या निकलता है। ये आवास राज ही रहेगा। पूरी खबर पढ़ें 3. पटना सबसे ठंडा, 10 फ्लाइट्स कैंसिल, 16 लेट बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में इससे राहत मिलती भी नहीं दिख रही, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। पांच दिनों तक पटना समेत आठ जिलों में धूप के नहीं निकलने की संभावना है मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज पटना समेत 29 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे दिन और रात में ठिठुरन और बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ें 4. बेटे की मौत के बाद मां ने किया सुसाइड दरभंगा में बेटे की मौत के करीब 3 महीने बाद मां ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। महिला ने रविवार को सल्फास की गोली खा ली थी। तबीयत बिगड़ने पर पहले फिनाइल पीने, फिर सल्फास खाने की बात कही। दो दिनों तक चले इलाज के बाद महिला की मंगलवार को DMCH में मौत हो गई। 85 दिन पहले महिला के 9 साल के इकलौते बेटे की स्कूल के हॉस्टल में फंदे से लटकी लाश मिली थी। महिला ने बेटे की मौत के मामले में जांच पड़ताल की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ें 5. रोहतास रोपवे हादसा- प्रोजेक्ट और जूनियर इंजीनियर सस्पेंड रोहतास में 26 दिसंबर को ट्रायल के दौरान रोपवे हादसे पर सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया है। रोहतास में निर्माणाधीन 13 करोड़ रुपए का एक रोपवे ट्रायल के दौरान धराशाई हो गया। इस घटना में रोपवे का पिलर और ट्रॉली अचानक गिर गया। यह रोपवे रोहतास प्रखंड मुख्यालय से ऐतिहासिक चौरासन मंदिर तक के दुर्गम रास्ते को सुगम बनाने के लिए बनाया जा रहा था। इसे नए साल में पर्यटकों के लिए खोलने की प्लानिंग थी। पूरी खबर पढ़ें 6. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिटेन एग्जाम में 15,516 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा। कुल 4,361 पदों पर भर्ती होनी है। लिखित परीक्षा में 1 लाख 16 हजार 534 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में विज्ञापन संख्या 02/2025 जारी किया गया था। पूरी खबर पढ़ें 7. अर्यमा-शुभम जीवनसाथी डॉट कॉम पर दोनों मिले “मैं आज भी खुद से यही पूछ रहा हूं, क्या कहीं मैं कुछ समझ नहीं पाया? हमने शादी परिवार की रजामंदी से की, हर बात खुलकर हुई। अर्यमा ने कहा था कि वह खुश है। फिर उस दिन अचानक 36 घंटे के लिए गायब हो जाना, मोबाइल बंद, कोई खबर नहीं। मैं पति हूं, लेकिन जवाब ढूंढते-ढूंढते थक गया हूं। अब दो दिन खुद को संभालकर सोचूंगा, फिर कोई फैसला लूंगा। अभी मैं कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हूं।” ये कहना है अर्यमा के पति शुभम का। शुभम इन दिनों काफी परेशान हैं। बेगूसराय में अपनी मां की देखरेख कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8. अक्षरा ने कमर छूने पर जड़ा थप्पड़, पवन को जवाब अक्षरा सिंह का नया गाना सामने आया है। इसके बोल हैं दगाबाजी करे वाला रंगबाजी ना करे। गाने के दौरान एक शख्स अक्षरा की कमर छूता है। वो उसे जोर से थप्पड़ जड़ती हैं। बताया जा रहा है कि अक्षरा ने इशारों-इशारों में ये जवाब पवन सिंह को दिया है। कुछ महीने पहले पवन सिंह ने मंच पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छुई थी। इसके बाद पावर स्टार को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आए थे। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इभी इसे गलत बताया था। पूरी खबर पढ़ें 9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पड़ोसी बने नतीन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को लुटियंस दिल्ली में बंगला मिला है। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पड़ोसी बने हैं। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भी करीब हैं। नबीन मकर संक्रांति के बाद नए घर में शिफ्ट होंगे। करीब 3 एकड़ में फैले इस बंगले में रिनोवेशन का काम चल रहा है। नबीन को 9 सुनहरी बाग रोड में टाइप 8 श्रेणी का घर मिला है। इसके बगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आवास है। यह बंगला आधुनिक सुविधाओं से लैस है। पूरी खबर पढ़ें 10. पटना सिटी चौक थाना प्रभारी मंजीत कुमार सस्पेंड पटना सिटी में प्रकाश पर्व के दौरान पंजाब से आई एक महिला श्रद्धालु से लूटपाट और हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। चौक थाना प्रभारी मंजीत कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह पुलिस निरीक्षक राज किशोर कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ें 11. विवाहिता ने दी जान, शादी के 15 दिन बाद हुए थे अलग नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 15 दिन बाद ससुराल से अलग कर दी गई एक विवाहिता ने चार साल तक अपने पति के लौटने और रिश्ता बचने का इंतजार किया, लेकिन लगातार प्रताड़ना, अपमान और तलाक की धमकी से टूटकर आखिरकार उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे गांव और पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।मामला नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के धरहरा गांव का है। पूरी खबर पढ़ें 12. टेंट हाउस गोदाम में लगी आग, 20 लाख का हुआ नुकसान टोंक में सदर थाना क्षेत्र के संतोष नगर में शिव मंदिर के पास रविवार देर रात बाद एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई। बाद में आस-पास के लोग आग बुझाने की कोशिशों में जुटे लेकिन आग बेकाबू हो गई। करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत पर आग पर काबू पाया गया। आग से गोदाम में रखे टेंट का करीब 20 लाख रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। पूरी खबर पढ़ें 13. तीन दिवसीय बिहार दौरे पर नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पहले दिन आज(मंगलवार) उन्होंने अपने आवास पर मनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामनवमी शोभायात्रा के सफल, शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें समन्वय, व्यवस्थाओं और आयोजन को और बेहतर बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. शिक्षक का डर्टी डांस, DEO ने मांगा स्पष्टीकरण मोतिहारी में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। ऑर्केस्ट्रा की डांसरों के साथ डर्टी डांस का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई अभी शुरू ही हुई थी कि उसी शिक्षक का एक और वीडियो सामने आ गया है। इस नए वीडियो ने न सिर्फ शिक्षा विभाग, बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है। वायरल फुटेज में शिक्षक स्कूल परिसर में पढ़ाई कराने की जगह छात्रों से हाथ दबवाते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के 22 जिलों में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में इससे राहत मिलती नहीं दिख रही, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल यानी बुधवार को प्रदेश के 22 जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 6 जनवरी के बाद से ठंड में थोड़ी कमी आएगी। ​​​​​​


https://ift.tt/Wua8vK0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *