नवादा में बिहार-झारखंड सीमा पर दर्शन नाला के पास मंगलवार को एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव निवासी अर्जुन यादव (45) के रूप में हुई है। अर्जुन यादव पिछले 20 वर्षों से अपने ससुराल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में रहते थे और खेती-बाड़ी करते थे। उनके परिवार में पत्नी शंकुती देवी और तीन पुत्र हैं, जो मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। अर्जुन यादव रविवार, 28 दिसंबर से लापता थे मृतक के साले शंभू यादव ने बताया कि अर्जुन यादव रविवार, 28 दिसंबर से लापता थे। वे रविवार सुबह करीब 11 बजे गोविंदपुर बाजार के लिए निकले थे। उनके पास खोवा बेचने के लिए था और वे दाढ़ी बनवाने भी जाने वाले थे। शाम करीब 4 बजे उन्हें बड़तल्ला इलाके में देखा गया था। परिजन रविवार से ही उनकी तलाश कर रहे थे। कुएं के किनारे गमछा और चादर पड़ी मिली मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि दर्शन नाला के पास एक कुएं के किनारे गमछा और चादर पड़ी है। शक होने पर परिजन वहां पहुंचे और रस्सी की मदद से कुएं में देखा, जहां पहले लुंगी मिली। ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। गोविंदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी गोविंदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी शंकुती देवी ने गोविंदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही थी। घटनास्थल झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र में आता है, जिसकी जानकारी वहां की पुलिस को भी दी गई है। हालांकि, गुमशुदगी का मामला गोविंदपुर थाने में दर्ज होने के कारण कानूनी कार्रवाई यहीं से की जा रही है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा और आगे की जांच की जाएगी।
https://ift.tt/r8cZG2v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply