कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से बिहार जा रही लग्जरी बस ने नेशनल हाईवे 28 पर यूपी-बिहार सीमा के पास सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास दो लोगों को कुचल दिया। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद यह आगे बढ़कर एक ट्रक से भी जा भिड़ी। हादसे में अली मियां (50) और अब्बार अंसारी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बिहार के गोपालगंज जिले, शुकदेव पट्टी गांव के निवासी थे और यूपी में रिश्तेदारों से लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा और थानाध्यक्ष धनवीर सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगाया और हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार और ओवरलोडेड बसों की लापरवाही बार-बार हादसे का कारण बन रही है। दीवाली से अब तक यह NH-28 पर तीसरी बड़ी दुर्घटना है। प्रशासन का संज्ञान और आश्वासन हादसे के डेढ़ घंटे बाद एडीएम तमकुहीराज ने ग्रामीणों को समझाया और आश्वासन दिया कि लग्जरी बसों की ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
https://ift.tt/NbBJu2e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply