बिहार चुनाव में बीजेपी उतार रही अपने बड़े नेता, नामंकन के दौरान मजबूत संदेश देने की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी तैयारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बिहार के इस चुनावी समर में अपने सभी बड़े चेहरे को उतारने जा रही है. इनमें सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता तक का नाम शामिल है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के अपनी चुनावी रणनीति को अमली जामा पर पहनने की कवायद को शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े चेहरे बिहार में मौजूद रहेंगे. यह सभी चेहरे राज्य में अलग-अलग जगह पर प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले नॉमिनेशन के दौरान उपस्थित रहेंगे.
कौन-कौन से नेता पहुंच रहे बिहार?
मिली जानकारी के मुताबिक इन बड़े चेहरों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद रवि किशन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद बांसुरी स्वराज के अलावा कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इन सभी नेताओं के साथ जनता दल यूनाइटेड के जितने बड़े चेहरे हैं, वह भी उपस्थित रह सकते हैं.
बता दे कि चुनाव को लेकर के अब चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं. नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बताया यह भी जा रहा है कि इन बड़े चेहरों में भारतीय जनता पार्टी के वह नेता भी शामिल हैं, जो केंद्र में मंत्री हैं. पार्टी की रणनीति यह भी है कि जितने भी बड़े चेहरे जो बिहार के बाहर से बिहार आएंगे, उन सभी को अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा ताकि अगल-बगल की सीटों पर भी पार्टी अपना अलग प्रभाव छोड़ने में कामयाब हो सके. बिहार प्रदेश के बड़े इन नेताओं को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर के एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर के लगातार मंथन हो रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात या सोमवार तक प्रत्याशियों की सूची को जारी किया जा सकता है. हालांकि यह खबर भी सामने आ रही है कि जिन प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है, उन सभी को निजी तौर पर जानकारी दी जा रही है, ताकि वह नॉमिनेशन से जुड़ी अपनी तमाम फॉर्मेलिटी को पूरा कर सके.
इन सभी बड़े नेताओं की बिहार में एक साथ उपस्थित को लेकर के बीजेपी की रणनीति बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पहली कतार के सभी बड़े नेताओं को एक साथ उतार करके पूरे राज्य में एक अलग राजनीतिक संदेश देने की कोशिश में है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y8aXR49
Leave a Reply