बिहार चुनाव में अब NCP अजीत गुट की एंट्री, कुम्हरार सीट से उम्मीदवार भी किया घोषित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर रोज नए-नए सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं. बात चाहे महागठबंधन की हो या फिर एनडीए की, अभी किसी की तरफ से आधिकारिक रूप से सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कई अन्य ऐसे दल भी है जो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी किस्मत को आजमाने में लग गए हैं. अब इसी क्रम में महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी अजीत पवार गुट की भी एंट्री हो गई है. अजीत पवार गुट ने राजधानी के कुम्हरार सीट से अपने उम्मीदवार को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार को उतारने के क्रम में जनता दल यूनाइटेड में सेंध लगा दी है. पार्टी ने जदयू के नेता को कुम्हरार सीट से टिकट दे दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट से राजधानी के कुम्हरार सीट से अमर कुमार सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमर कुमार सिन्हा जनता दल यूनाइटेड महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी की तरफ से उन्हें सिंबल भी प्रदान कर दिया गया है.
लगातार चार बार के विधायक रहे हैं
बता दें कि राजधानी का कुम्हरार सीट परंपरागत रूप से भारतीय जनता पार्टी का रहा है. इस सीट से भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा लगातार चार बार के विधायक रहे हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसमें यह बातें भी सामने आ रही है कि एनडीए इस बार अरुण कुमार सिन्हा को इस सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतार रहा है. इस सीट से नए उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने के लिए बीजेपी की तरफ से मंथन का दौर चल रहा है.
आने वाले दिनों में साफ होगी स्थिति
बिहार में अजीत गुट के एनसीपी की राजनीति कैसी होगी और वो कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी इसे लेकर एक दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी. एनसीपी अजीत गुट की एंट्री से कुछ दलों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. कई सीटों पर इसके उम्मीदवार वोट काटने का काम भी कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में एनसीजी अजीत पवार गुट महायुति का हिस्सा है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, लेकिन बिहार में सियासी स्थिति क्या बनती है यह देखने लायक होगी. महायुति बीजेपी को सहयोग करती है या फिर अकेले अपनी राजनीतिक जमीन खोजती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lz3edVn
Leave a Reply