बिहार चुनाव: जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार JDU में होंगे शामिल, राहुल शर्मा की काट निकालेगी पार्टी
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. चर्चा है कि जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. अरुण कुमार जहानाबाद इलाके में बड़े प्रभावशाली नेता हैं. जहानाबाद में भूमिहार वोट बैंक की लड़ाई है.
जेडीयू अरुण कुमार को शामिल जेडीयू एक तरह से राहुल शर्मा की काट निकालेगी. राहुल शर्मा जगदीश शर्मा के बेटे हैं और उन्होंने आज ही पटना में तेजस्वी यादव की उपस्थिति में आरजेडी ज्वाइन की है. अब जेडीयू अरुण कुमार को शामिल एक तरह से राहुल शर्मा की काट निकालने की तैयारी कर रही है. फिलहाल अरुणा कुमार का झुकाव बहुजन समाज पार्टी की ओर था. 2024 का लोकसभा चुनाव इन्होंने बीएसपी के टिकट पर ही लड़ा था.
जहानाबाद में वर्चस्व की लड़ाई
ऐसा इसलिए क्योंकि जगदीश शर्मा का भी जहानाबाद इलाके में बड़ा प्रभाव माना जाता है. तेजस्वी यादव ने उनके बेटे को पार्टी में शामिल करके एक तरह से बड़ा झटका दिया है. तेजस्वी यादव की पूरी कोशिश यही है कि किसी भी तरह से जहानाबाद इलाके में पार्टी की पैठ को और मजबूत किया जाए और प्रभावशाली नेता को पार्टी में शामिल करके विपक्षी को कमजोर किया जाए. जिस बिरादरी से जगदीश शर्मा आते हैं उसी बिरादरी से अरुण सिंह भी आते हैं.
शनिवार को ज्वाइन करेंगे जेडीयू
जानकारी के मुताबिक, कल शाम 3 बजे अरुण सिंह जेडीयू का दामन थामेंगे. जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और विजय चौधरी उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. अब देखना है कि जेडीयू अरुण सिंह को पार्टी में शामिल तो कर रही है, लेकिन क्या जहानाबाद से उन्हें मैदान में उतारती है या नहीं.
कल तक सीटों को लेकर साफ हो जाएगी स्थिति
सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसा ही कुछ हाल विपक्षी इंडिया गठबंधन का भी है. माना जा रहा है कि एनडीए की ओर से शनिवार को सीटों का ऐलान हो सकता है. इसके लिए पटना में हलचल भी तेज हो गई है. जैसे ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होता है उसके बाद एनडीए के सहयोगी दल अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करने लगेंगे.
बिहार में इस बार केवल दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बिहार चुनाव को लेकर कई दशक बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब चुनाव आयोग ने राज्य में केवल दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lk16hgZ
Leave a Reply