बॉलीवुड में एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेटर संतोष लाल की भूमिका में दमदार अभिनय कर देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले बिहार के क्रांति प्रकाश झा अब अपने राज्य को फिल्म इंडस्ट्री का नया केंद्र बनाने की दिशा में शिद्दत से जुटे हैं। पहली बार कोई बिहारी अभिनेता अपने राज्य में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हाउस खड़ा करने जा रहा है। क्रांति प्रकाश जल्द ही ‘इंफिनिटी कलेक्टिव एंड इंफ्रा’ नाम से प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करेंगे। इसके जरिए वे राज्य की कला-संस्कृति और टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने रक्तांचल सीजन-3 की शूटिंग तिथि और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी साझा की। क्रांति प्रकाश झा अनगिनत काम कर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए चुके हैं। क्रांति प्रकाश ने लोकप्रिय वेब सीरीज रक्तांचल-3 में मुख्य किरदार विजय सिंह के रूप में नजर आने वाले हैं। पढ़े इनसे हुई दिलचस्प बातचीत… अपनी मिट्टी के लिए अभिनेता क्रांति प्रकाश झा का संकल्प, इसी माह रक्तांचल सीजन-3 की शूटिंग शुरू होगी Q. आपके प्रोडक्शन हाउस से कैसे जुड़ेंगे युवा? Q. आप ग्लैमर से थोड़ा दूर रहते हैं, इसकी वजह? मेरा अपनी मिट्टी से हमेशा से गहरा लगाव रहा है। मैं जहां भी जाता हूं, मैथिली में बात करना पसंद करता हूं। अपनी संस्कृति और परंपरा को गर्व के साथ प्रस्तुत करना मुझे खुशी देता है। Q. रक्तांचल के दोनों सीजन की सफलता पर क्या कहेंगे? Q. कितनी चुनौतीपूर्ण रही स्विप आइकॉन की जिम्मेदारी? CB INTERVIEW रक्तांचल सीजन-3 की शूटिंग 11 दिसंबर से होगी। पिछले दोनों सीजन को दर्शकों ने जो प्यार दिया, वह मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उम्मीद है, आप सबका प्यार ऐसे ही मिलता रहेगा। जनवरी में चार फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली हैं। इनमें से वेब सीरीज घूमो बिहार, जानो बिहार फरवरी में रिलीज होगी। यह जिम्मेदारीपूर्ण काम था और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद गौरवान्वित हूं। लोगों से मिलना, उन्हें मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव था। जनता के उत्साह से ही मतदान में सकारात्मक वृद्धि हुई है। बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है। यह बड़ा इन्वेस्टमेंट है, इसलिए कलाकारों और दर्शकों का भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है। शुरुआत में उतार-चढ़ाव आएंगे, धैर्य की परीक्षा होगी। अगर राज्य सरकार सहयोग करती है तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी। बिहार में कला, संस्कृति और फिल्म पॉलिसी को लेकर सरकार पहले से ही सकारात्मक पहल कर रही है। जहां तक युवाओं की बात है, हम सोशल मीडिया, फोन और हर माध्यम से जुड़े रहते हैं। योग्य कलाकारों को अवसर देने की पूरी कोशिश की जाएगी।
https://ift.tt/QArFjDP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply