लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व की शुरुआत शनिवार, 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ के साथ हो चुकी है। इसके बाद आज खरना के दिन व्रतियों ने तन-मन से शुद्ध होकर छठी मैया का प्रसाद तैयार किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है। तीसरे दिन यानी रविवार, 27 अक्टूबर की शाम व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि चौथे दिन सोमवार, 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। ऐसे में आज दैनिक भास्कर आपको बताएगा कि बिहार के सभी 38 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय क्या रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 अक्टूबर को पूरे बिहार में सूर्यास्त का समय शाम 5:01 से 5:18 बजे के बीच रहेगा, वहीं 28 अक्टूबर की सुबह सूर्योदय 5:45 से 6:01 बजे के बीच होगा। मौसम सामान्य और व्रतियों के अनुकूल रहेगा पटना मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अक्टूबर को पूरे बिहार में मौसम सामान्य और व्रतियों के अनुकूल रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध या कुहासा छाया रह सकता है, लेकिन दिन में आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हल्की ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि छठ व्रतियों को सूर्य दर्शन में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। दोनों दिनों में सुबह और शाम के अर्घ्य के समय आसमान साफ रहेगा और दृश्यता सामान्य रहेगी। विभाग ने व्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदियों और तालाबों के किनारे सावधानी बरतें और मौसम की अद्यतन जानकारी के लिए मौसम विभाग के आधिकारिक चैनलों से जुड़े रहें।
https://ift.tt/fidwvLz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply