बिहार के साथ इन राज्यों की 8 सीटों पर होंगे उपचुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार के साथ इन राज्यों की 8 सीटों पर होंगे उपचुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में दो चरण में वोटिंग होगी. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार के साथ ही चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में उपचुनाव के लिए भी तारीख का ऐलान किया है. यहां 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को मतगणना होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि जम्मू कश्मीर, मिजोरम, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और राजस्थान की 8 विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. झारखंड की घाटशिला सीट रामदास सोरेन के निधन के चलते खाली हो गई थी. पंजाब की तरनतारन सीट कश्मीर सिंह सोहल के निधन के चलते खाली हुई है.

जम्मू-कश्मीर की इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव

वहीं, जम्मू कश्मीर में बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट अक्टूबर 2024 से रिक्त हैं. उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. इसके बाद उन्होंने गांदरबल सीट को अपने पास रखने का फैसला किया था. बडगाम सीट 21 अक्टूबर 2024 से रिक्त है. वहीं, जम्मू संभाग की नगरोटा विधानसभा सीट विधायक देवेंद्र राणा के निधन के चलते खाली हुई थी.

ये भी पढ़ें- बिहार में NDA जीतेगा 200 से ज्यादा सीटें… महागठबंधन की हार तय, डॉ. संतोष कुमार बोले- जनता देगी प्रचंड बहुमत

राजस्थान और ओडिशा की इन सीटों पर उपचुनाव

राजस्थान के अंता में उपचुनाव धमकी दिए जाने के मामले में बीजेपी विधायक कंवरलाल को दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्यता के चलते खाली हुई थी. तेलंगाना का जुबली हिल निर्वाचन क्षेत्र बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ का निधन होने से रिक्त हुआ था. मिजोरम की डंपा सीट 21 जुलाई को लालरिंतलुआंगा सैलो के निधन के बाद रिक्त हो गई थी. वहीं, ओडिशा की नुआपाड़ा सीट आठ विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के चलते रिक्त है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में मैथिली ठाकुर की हो सकती है एंट्री, इन दो में से किसी एक सीट पर लड़ सकती हैं चुनाव

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jvdCFIG