भास्कर न्यूज|शाहपुर बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार सरकार नकलची सरकारी हो गई है। पहले पेंशन बढ़ाने का ख्याल नहीं आया। जब हमने कहा तो हड़बड़ी में पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 कर दिया। ये विजन लेस लोग हैं। इन्हें नकल करने भी नहीं आती है। सरकार द्वारा बिहार की महिलाओं को उद्योग के लिए दिए जा रहे 10 हजार बीजेपी का घूस है। आप लोग ही बताइए 10 हजार रुपये से कौन सा कारोबार शुरू होगा। आजकल देश के गृह मंत्री अमित शाह पटना में अपना डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों को धमका रहे कि राजद वालों को कैसे भी वोट को रोका जाए, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं है। ऐसे अधिकारियों पर भी नजर है, जो उनकी मदद कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों का सरकार बनने पर हिसाब होगा। तेजस्वी, शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी राहुल तिवारी और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी किशोर कुणाल के समर्थन में सभा में बोल रहे थे। तेजस्वी ने आगे कहा, वर्तमान सरकार जो 20 साल में नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार 20 महीने में कर के दिखाएगी। बीजेपी वाले लालू-तेजस्वी को कितने भी गाली दो, डराओ। लेकिन, हमलोग डरने वाले नहीं है।
https://ift.tt/Y6EP7i3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply