DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार के बैंक-बीमा में पड़े हैं 4500 करोड़ से ज्यादा:मोदी सरकार लौटाने के लिए खोज रही, कैसे मिलेगा; 5 सवाल-जवाब में जानें सब

बिहार के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में करीब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं। सरकार इसे लौटाने के लिए ‘आपका पैसा-आपका अधिकार’ योजना शुरू की है। 10 दिसंबर को PM मोदी ने कहा कि भूली हुई संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का यह एक अच्छा मौका है। ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ योजना क्या है, कैसे पता करें कि कहीं आपका पैसा भी तो बिना दावे के नहीं पड़ा और इसे कैसे हासिल कर सकते हैं; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर बूझे की नाही में…। सवाल-1: बिना दावे के 5 हजार करोड़ रुपए कहां-कहां पड़े हैं? जवाबः मुख्य रूप से 2 जगहों पर बिना दावे के पैसे पड़े हैं… 1. निष्क्रिय बैंक खातों में: 2024 में लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने बताया कि बिहार के बैंकों में करीब 3000 करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं। इन खातों में बीते 10 साल से कोई लेन-देन नहीं हुआ, उन्हें निष्क्रिय माना जाता है। 2. इंश्योरेंस कंपनियों के पासः करीब 1500 करोड़ रुपए इंश्योरेंस कंपनियों के पास हैं, जिन्हें लेने वाला कोई नहीं। ये वो पैसे हैं जो पॉलिसी पूरी होने पर मिलते हैं या पॉलिसीधारक की मौत पर उसका परिवार क्लेम करता है। सवाल-2: सरकार की नई ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना क्या है? जवाबः ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना को 4 अक्टूबर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया था। इसका मकसद लोगों का भूला-बिसरा या दावा न किया गया पैसा उनको वापस लौटाना है। यह काम भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI जैसे कई विभाग मिलकर कर रहे हैं। वे ऐसे सभी पुराने बकाया पैसों को पहचान कर उनके हकदारों तक इसकी जानकारी पहुंचा रहे हैं। सवाल-3: आपका पैसा तो नहीं बिना दावे के पड़ा है, कैसे चेक करें? जवाबः बैंक में अगर आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के पैसे पड़े हैं तो उन्हें चेक करने का तरीका बेहद आसान है। भारत सरकार ने इसके लिए 4 तरह के पोर्टल लॉन्च किए हैं… 1. बैंक खातों में जमा पैसा चेक करने का तरीका बैंकों में 10 साल से इनएक्टिव अकाउंट्स का पैसा RBI के पास ट्रांसफर हो जाता है। इसे चेक करने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें- 2. इंश्योरेंस में बिना दावे के पैसे चेक करने का तरीका लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और LIC जैसे किसी जनरल इंश्योरेंस में खोया या भूला हुआ पैसा चेक करने के लिए https://ift.tt/Lziv39P पर रजिस्टर करें। आगे की प्रोसेस के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 3. म्यूचुअल फंड्स में बिना दावे के पैसे चेक करने का तरीका आपके परिवार में किसी का पैसा म्यूचुअल फंड्स में पड़ा हो सकता है जिसे अब तक न तो चेक किया गया और न ही निकाला गया है। कोई एक्टिविटी न होने के 10 साल बाद ये फंड्स इनएक्टिव हो जाते हैं। ऐसे फंड्स को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 4. बिना दावे के शेयर/डिविडेंड्स चेक करने का तरीका अगर किसी कंपनी का डिविडेंड 7 साल तक आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता तो वो रकम और उससे जुड़े शेयर IEPF यानी इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड में ट्रांसफर हो जाते हैं। इनका स्टेटस चेक करने लिए ये स्टेप्स फॉलो करें- सवाल-4: अगर आपका अनक्लेम्ड पैसा जमा है, तो इसे कैसे हासिल करें? जवाबः सरकार जिन पोर्टल्स के जरिए भूला-बिसरा पैसा चेक करने की सुविधा दे रही है वहीं से इसे क्लेम भी किया जा सकता है। इसके अलावा ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना के तहत देशभर के 477 जिलों में कैंप लगाए गए हैं। यहां पर जाकर भी अपने पैसे क्लेम करने में मदद ली जा सकती है। घर बैठे अपने अनक्लेम्ड पैसे को हासिल करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी… 1. बैंक खातों में जमा राशि कैसे हासिल करें 2. इंश्योरेंस में बिना दावे की राशि कैसे पाएं सवाल-5: जो पैसा कोई क्लेम नहीं करेगा, उसका क्या होगा? जवाब: अगर इस कैंपेन के बाद भी कुछ लोग अपना बकाया पैसा क्लेम नहीं करते हैं, तो वह पैसा सुरक्षा फंड में ट्रांसफर हो जाएगा…


https://ift.tt/l0cFC3L

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *