बिहार के खिलाड़ियों को प्रेरणा योजना के अंतर्गत 3 लाख तक का स्कॉलरशिप मिलेगा। मशाल प्रोग्राम और सब जूनियर, जूनियर नेशनल गेम में मेडलिस्ट का चयन इस स्कॉलरशिप के लिए होगा। इसके माध्यम से वह अपना ट्रेनिंग इक्विपमेंट, किट, खाने पीने से लेकर कोचिंग फीस भर सकते हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में लिस्ट तैयार की जाएगी। फिर सभी को पटना में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह द्वारा स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। स्कॉलरशिप में सिलेक्शन के कई प्रक्रिया बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने कहा कि इस स्कॉलरशिप में सिलेक्शन के कई प्रक्रिया है। हमने पूरे बिहार में मशाल प्रोग्राम का आयोजन किया था। इसका स्टेट लेवल हो चुका है और हमारे सिलेक्टर द्वारा हर गेम में पोटेंशियल एथलीट्स को चुना गया है, जिनका नाम इस स्कॉलरशिप में जोड़ दिया जाएगा। वहीं, सब जूनियर और जूनियर नेशनल गेम में मेडलिस्ट का नाम भी इस स्कॉलरशिप में ऐड किया जाएगा। मगर बस उन्हीं खेल के जो ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई गेम्स में है। जिन लोगों का नाम इस स्कॉलरशिप में शामिल हुआ है उनकी लिस्ट जनवरी के पहले हफ्ते में हम लोग पब्लिश करेंगे। 1 जनवरी से खुलेगा सक्षम और उड़ान योजना का पोर्टल वहीं, दूसरी ओर बिहार सरकार खिलाड़ियों को सक्षम और उड़ान योजनाओं के अंतर्गत 5 लाख और 20 लाख तक का स्कॉलरशिप देगी। इसके लिए पोर्टल 1 जनवरी से खोल दिया जाएगा। इसमें 15 जनवरी तक खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। इसमें रजिस्टर करने के लिए नाम और अपना परफॉर्मेंस डालना होगा। टीम इसकी स्क्रूटनी करेगी और फिर नए बच्चों का नाम स्कॉलरशिप में जोड़ा जाएगा। जो खेल ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई गेम्स में है, उसी के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी।
https://ift.tt/uabE2qT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply