क्या बिहार का फैसला गुजरात के व्यापारी करेंगे? बिहार की तकदीर का फैसला बिहार का बेटा तेजस्वी यादव करेगा। इस जोरदार हमले के साथ कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने रविवार को बिहारशरीफ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधायक चुनने का नहीं, बल्कि 20 साल से बिहार को लूट रहे लोगों को सत्ता से बेदखल कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का चुनाव है। इमरान प्रतापगढ़ी श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बिहारशरीफ विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एक विधायक जिताओ, एक सांसद फ्री पाओ अपने खास शायराना अंदाज में उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आया हूं, लेकिन मेरी आंखों में असम, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टूटते हुए घरों का मंजर है। कोई जज्बाती फैसला मत कर लेना कि आने वाली नस्लों को नुकसान हो। उन्होंने जनता को ऑफर देते हुए कहा कि आप उमैर को विधायक बनाकर पटना की असेंबली में भेजिए। आप सिर्फ एक विधायक नहीं बनाएंगे, बल्कि एक सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के तौर पर फ्री में पाएंगे। उमैर पटना में लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली की संसद में आपके लिए लड़ूंगा। पप्पू खान और दानिश मलिक को दिया संदेश टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान और युवा नेता दानिश मलिक को भी उन्होंने इशारों में संदेश दिया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के मैच में हर आदमी गोल नहीं करता, किसी को पास भी देना पड़ता है। अगर महागठबंधन ने गोल करने का जिम्मा उमैर खान को दिया है, तो बाकी लोगों को उनका साथ देना चाहिए। जब जंगल में आग लगती है, तो आपसी रगड़ से चिंगारी पैदा करना बंद कर देना चाहिए। उमैर को बताया तपा हुआ कुंदन कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही इंसान है जिसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की है। यह तपकर कुंदन बन चुका है। इसका सिर्फ इतना कसूर है कि यह यहां पैदा नहीं हुआ? हिजरत तो सुन्नत है। रिटायर्ड और टायर्ड लोगों को आराम दें वहीं, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब रिटायर्ड और टायर्ड (थके हुए) लोगों को आराम करना चाहिए। बिहार में बदलाव की बयार है और दो-तिहाई बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं और उनका एजेंडा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है।
https://ift.tt/7KrbD8Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply