कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार में संगठन सृजन की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने तय किया है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन होगा। इसके तहत जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश कमेटी का गठन होगा। आज संगठन सृजन के तहत प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पटना के फुलवारी शरीफ और पुनपुन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। फुलवारी शरीफ से कांग्रेस को अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रखंड के नेताओं ने कहा कि फुलवारी शरीफ पार्टी की परंपरागत सीट रही है और सीट छोड़ने की वजह से यहां पार्टी धीरे-धीरे कमजोर हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फुलवारी शरीफ से कांग्रेस पार्टी को अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने आश्वासन दिया कि वो इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे और अपना खोया जनाधार हासिल करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इसके बाद पुनपुन प्रखंड कार्यालय में पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटियों की गठन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। जिला पर्यवेक्षकों को दिया गया टास्क कल ही सदाकत आश्रम में जिला पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में जिला पर्यवेक्षकों को पंचायतों से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत कांग्रेसजनों को चिह्नित करने का लक्ष्य भी दिया, साथ ही कमजोर नेतृत्वकर्ताओं को चिह्नित करने का रिपोर्ट भी सौंपने का निर्देश दिया। 8 जनवरी तक जिला और प्रखंडों का दौरा कर मजबूत और कमजोर नेतृत्वकर्ताओं को चिह्नित कर 9 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया।
https://ift.tt/VuTraDU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply