भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी फस्ट बिहार ओपन ताइक्वांडो राज्य चैम्पियनशिप-2025 एवं सेकेंड फेडरेशन कप ट्रायल 2025–26 में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। शेखपुरा जिला के बरबीघा में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से कुल 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिनमें से 7 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की। खिलाड़ियों ने 4 रजत (सिल्वर) और 3 कांस्य (ब्रॉन्ज़) पदक अपने नाम किए। खास बात यह रही कि सभी 7 पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी फेडरेशन कप के लिए किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगी। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर अंडर 55 किग्रा वर्ग में संजल कुमार ने रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैडेट अंडर 53 किग्रा वर्ग में रौनक कुमार और कैडेट अंडर 65 किग्रा वर्ग में ईशान तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी के अध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का फेडरेशन कप के लिए चयन पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि खिलाड़ी जयपुर में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं संघ के कोषाध्यक्ष केशव मस्करा ने कहा कि खिलाड़ियों की तैयारी के लिए संघ हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद एवं सचिव संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे जिले के खेल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के पंकज कुमार सिंह तथा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/bN6T5O1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply