पटना| बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधायक गोपाल अग्रवाल एवं विधान परिषद के उप नेता ललन कुमार सर्राफ को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार उपभोक्ता राज्य नहीं, उत्पादन और निर्यात करने वाला राज्य बनेगा। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार में उद्योग व व्यापार के लिए सकारात्मक वातावरण बना है और भयमुक्त शासन स्थापित हुआ है। एमएलसी ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है और संगठन से जुड़े लोगों को भाजपा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। विधायक गोपाल अग्रवाल ने समाज के युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील की। समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष राकेश बंसल ने की और सम्मेलन की योजनाओं की जानकारी दी। जबकि महामंत्री अंजनी सुरेका ने चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। समारोह में एनके अग्रवाल, विनोद तोदी, कमल नोपानी, निर्मल झुनझुनवाला, महेश जालान, रंदीप झुनझुनवाला, संजय भालोटिया, शंभु अग्रवाल, विजय बोथरा, सुनील मोर आैर नवीन टिबरेवाल आदि ने विचार रखे।
https://ift.tt/rDube8L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply