DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी परिषद की चौथी बैठक:बिहार में इंडस्ट्री एजुकेशन कॉर्डिनेशन पर जोर, अध्यक्ष बोले- NDA सरकार में उद्योग लगाना आसान

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) की कार्यकारिणी परिषद की चौथी बैठक बुधवार को तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हरिगांव, आरा के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान,पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने BIA के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के आरा आगमन को भोजपुर जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया। रामलाल खेतान बोले- भोजपुर में उद्योग की काफी संभावनाएं अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि यहां चारों तरफ हरा भरा खेत है। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले हम लोगों ने वृक्षा रोपण किया है। भोजपुर में उद्योग की काफी संभावनाएं है। बिहार में भारत की 10 प्रतिशत आबादी रहती है। उद्योग के क्षेत्र में यहां खुला फील्ड है। बिहार हमारा कृषि प्रधान केंद्र है। इसलिए कृषि के क्षेत्र में प्रबल संभावना है। हमारी बिहार सरकार ने काफी अच्छी अच्छी नीतियां बनाई है। इस बार जो NDA सरकार की मुख्य मुद्दा औद्योगिकरण और बेरोजगार को रोजगार देना है। हमारे बैठक का मुख्य मुद्दा लोगों को जागरूक करना है। रामलाल खेतान ने कहा कि बिहार के लोग हमारे साथ जुड़कर उद्योग लगाकर दूसरे को नौकरी दें। जो बिहार से बाहर कमाने जाते है उन्हें इस सरकार में जाना नहीं पड़ेगा। आने वाले समय में बिहार में फैक्ट्रियां ही फैक्ट्रियां होगी। बिहार में उद्योग लगाने का एक बड़ा मौका है। राज्य सरकार ने अपना खजाना खोलकर रखा है यहां उद्योग लगाने के लिए एक रुपया में 25 एकड़ जमीन देने के लिए तैयार है। कॉलेज के चेयरमैन बोले- उद्योग, शिक्षा, कौशल विकास का तालमेल जरूरी डॉ. कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए उद्योग, शिक्षा और कौशल विकास का आपसी तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने भोजपुर जिले में औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन और युवाओं के कौशल विकास के लिए ठोस पहल करने का आह्वान किया। साथ ही शैक्षणिक विस्तार, अकादमिक गुणवत्ता और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को मजबूत करने पर बल दिया। वोकेशनल स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. नयन रंजन सिन्हा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, आधुनिक सुविधाओं और संचालित वोकेशनल व स्किल आधारित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ये पाठ्यक्रम छात्रों को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज की कोऑर्डिनेटर सुश्री आकांक्षा सिंह भी मौजूद रहीं। महासचिव अमरनाथ जायसवाल ने संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि BIA राज्यभर में उद्योग-अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए प्रयासरत है। कोषाध्यक्ष सी.ए. अरविंद कुमार ने वित्तीय पारदर्शिता पर विचार रखे, जबकि पूर्व अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी ने शिक्षा और उद्योग के संयुक्त प्रयासों को समय की जरूरत बताया। बैठक का संचालन मनीष कुमार तिवारी ने किया। अंत में प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के दौरान भोजपुर के औद्योगिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास पर सार्थक चर्चा हुई।


https://ift.tt/lMgmc9X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *