बिहार में नई सरकार बनने के साथ बुलडोजर एक्शन जारी है। बिहार शरीफ नगर निगम ने आज सोहसराय इलाके में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क पर लगी दुकानों को हटाया गया। सड़क पर लगे शेड और चबूतरों को हथौड़े से तोड़ा गया। इस दौरान महिला पुलिस की भी तैनाती दिखाई दी। इससे पहले बेगूसराय में मंगलवार को लोहिया नगर झोपड़पट्टी से जेल तक बुलडोजर चलाया गया। लोहिया नगर गुमटी के पास से 100 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकान और घर को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी संख्या पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के मौजूद रहने के कारण उनकी एक न चली। अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया। अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, इसके साथ ही लाठी-डंडे लेकर टीम को दौड़ाया। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया। इधर, नालंदा में पूर्णिया सांसद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और विस्थापन के डर से सहमे महादलित परिवारों से मिलने पहुंचे। रहुई प्रखंड स्थित शिवनंदन नगर में महादलित परिवारों को प्रशासन नोटिस दिया है। इस दौरान लोग पप्पू यादव से लिपटकर रोने लगे। उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 तारीख को यहां गरीबों के घर तोड़े गए, तो बुलडोजर उनकी लाश पर से होकर गुजरेगा। सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर 8 पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी। बिहार में बुलडोजर एक्शन के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/zINcvgf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply