DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहारशरीफ में नए साल से सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी:जनवरी तक डेडिकेटेड फीडर से जुड़ेंगे सभी सीसीटीवी कैमरे; 24 घंटे एक्टिव रहेगा

बिहारशरीफ में नए साल से सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी। अब शहर की ‘तीसरी आंख’ यानी सीसीटीवी कैमरे कभी बंद नहीं होंगे। चाहे पूरा शहर अंधेरे में डूबा हो या बिजली गुल हो। सड़कों पर लगे 494 कैमरे अब 24 घंटे काम करते रहेंगे। जनवरी के अंत तक शहर के सभी सीसीटीवी जंक्शन और कैमरे डेडिकेटेड फीडर (11 केवी) से जुड़ जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। चयनित एजेंसियां पोल लगाने और विशेष लाइनें बिछाने में जुटी हुई हैं। बैकअप की समस्या होगी खत्म नगर निगम क्षेत्र में करीब 141 जंक्शन पर लगे 494 सीसीटीवी कैमरे बिजली कटने पर बैट्री से चलते हैं। लेकिन बैकअप की सीमित क्षमता के कारण एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने पर ये कैमरे काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में शहर की गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में बड़ी कठिनाई होती है। खासतौर पर मुहर्रम, रामनवमी और प्रतिमा विसर्जन जैसे संवेदनशील मौकों पर जब सुरक्षा कारणों से पूरे शहर की बिजली काट दी जाती है। तब कैमरों को चालू रखना बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे वक्त में नगर निगम को जंक्शनों के पास जनरेटर लगाने पड़ते हैं, जो न सिर्फ खर्चीला है बल्कि व्यावहारिक भी नहीं है। तीन पीएसएस से मिलेगी बिजली इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्मार्ट सिटी की देखरेख में बिजली विभाग की ओर से एक व्यापक योजना तैयार की गई है। रामचंद्रपुर, बड़ी पहाड़ी और सोहसराय पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में एक-एक यानी कुल तीन डेडिकेटेड फीडर बनाए जा रहे हैं। परियोजना के तहत करीब 30 किलोमीटर 11 केवी लाइन और 55 से 60 किलोमीटर एलटी कवर्ड वायर (440 वोल्ट) बिछाई जाएगी। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर करीब 20 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 100 से 200 केवी होगी। कैसे काम करेगा डेडिकेटेड फीडर डेडिकेटेड फीडर की खासियत यह है कि पीएसएस से 11 केवी की लाइन सीधे चिन्हित डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचती है। फिर ट्रांसफॉर्मर से एलटी लाइन निकलकर सीधे निर्धारित उपभोक्ता यानी सीसीटीवी जंक्शन तक पहुंचती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब तक पीएसएस में बिजली रहेगी, डेडिकेटेड फीडर से भी लगातार बिजली मिलती रहेगी। इसमें सामान्य बिजली कटौती का कोई असर नहीं होगा। हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि एजेंसी को जनवरी तक हर हाल में काम पूरा कर सभी फीडरों को चार्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया है। स्पेशल फीडर बन जाने के बाद कैमरों को बिना किसी रुकावट के 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी। इस व्यवस्था से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से हाईटेक हो जाएगी। पुलिस और प्रशासन को शहर की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखने में आसानी होगी। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। फिलहाल अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी तिराहा रोड पर एजेंसी के कर्मी तेजी से पोल गाड़ने और तार बिछाने का काम कर रहे हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि समय पर यह परियोजना पूरी होगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।


https://ift.tt/JZLjoMV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *