भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार शैलेन्द्र ने नई दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान बिहपुर क्षेत्र में MSME, हथकरघा, पावरलूम, रेशम, खादी और कृषि-आधारित उद्योगों के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना, तकनीकी उन्नयन के विषयों पर चर्चा की विधायक शैलेन्द्र ने मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इसमें कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना, तकनीकी उन्नयन, कौशल विकास, वित्तीय सहायता, क्रेडिट लिंकेज, मार्केटिंग-ब्रांडिंग और ई-कॉमर्स से जुड़ाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान आकर्षित किया गया। किसानों और लघु उद्यमियों के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर उन्होंने स्थानीय कारीगरों, बुनकरों, किसानों और लघु उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग का आश्वासन दिया। इस पहल से बिहपुर क्षेत्र में रोजगार सृजन, आय वृद्धि और उद्योगों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/yjMkgXd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply