भागलपुर जिले में सत्तारूढ़ दल ने बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र को सचेतक (व्हिप) बनाए जाने की अनुशंसा की है। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सचेतक बनाए जाने के लिए कुमार शैलेंद्र (बिहपुर-152) के अलावा तीन अन्य विधायकों के नाम भी प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें बनमनखी (59)(SC आरक्षित) से कृष्ण कुमार ऋषि, परिहार (25) से गायत्री देवी और पटना साहिब (184) से रत्नेश कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गोविंदगंज (14) से राजू तिवारी को सचेतक बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस खबर से बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी नेताओं ने कुमार शैलेंद्र को यह जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है।
https://ift.tt/Qr83dBm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply