भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 79.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 42.750 लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि 24 दिसंब को बिहपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, सोनवर्षा निवासी अंकित कुमार अपने भाई मिथुन कुमार के साथ मिलकर अपने घर में अवैध शराब और मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री तथा भंडारण कर रहा था। सूचना के सत्यापन के बाद बिहपुर थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकित कुमार के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर से कुल 42.750 लीटर शराब बरामद हुई। तलाशी के क्रम में दोनों आरोपियों के पहने जैकेट से कुल 79.24 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिली। इसके बाद पुलिस ने तस्कर अंकित कुमार (पिता: बेचो कुमार) और मिथुन कुमार उर्फ सुदर्शन कुमार (पिता: सुनील कुमार) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों सोनवर्षा, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर के निवासी हैं। इस संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 296/25, दिनांक 24.12.2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21 और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/x90XNFP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply