भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के नन्हकार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सनातन भागवत परिवार के प्रसिद्ध संत सरल संत नारायण दास देवाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से 18 दिसंबर 2025 से श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन शुरू हुआ। इस धार्मिक आयोजन को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। इस धार्मिक आयोजन के आयोजक नन्हकार जयरामपुर के समस्त ग्रामवासी हैं। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। कथा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
https://ift.tt/FKXbWs9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply