बिहटा थाने के विशम्भरपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा पर हमला कर दिया। अभिषेक के अनुसार अपराधी 5 बाइक पर 14 की संख्या में थे। उन्होंने स्कॉर्पियो को घेरकर जानलेवा हमला किया। अभिषेक, रंजीत राय और संतोष कुमार घायल हो गए। अभिषेक ने बताया कि वे मंगलवार को किसान से जमीन का एग्रीमेंट कराने दानापुर जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने ईंट-पत्थर से गाड़ी क्षतिग्रस्त की। अभिषेक का दावा है कि बदमाश 11 लाख कैश और सोने की दो चेन भी लूटकर फरार हो गए। चेन की कीमत करीब 6 लाख बताई गई है। अभिषेक ने कहा कि जान बचाने के लिए तीनों भागने लगे। तीनों जख्मी हो गए। उन्होंने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई। इधर, दानापुर एसडीपीओ टू एके झा ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है, लेकिन कैश और चेन लूटने की बात अबतक स्पष्ट नहीं है। एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। आवेदन में लूट की बात दर्ज है। बिहटा थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।
https://ift.tt/v5xlHiA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply