पटना के बिहटा स्थित आईआईटी अम्हारा थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान आईआईटी अम्हारा थानाक्षेत्र के राजपुर गांव निवासी राम ध्यान पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राम ध्यान पासवान मजदूरी करते थे और प्रतिदिन अपने जुगाड़ू ठेला गाड़ी से बिहटा आते-जाते थे। शनिवार देर रात भी वह काम खत्म कर अपनी ठेला गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें विलाप मोर के पास टक्कर मार दी और फरार हो गया। फरार वाहन की तलाश की जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर घर में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।घटना को लेकर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली कि बिलाप मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी मौत हो गई है, फिलहाल पुलिस की टीम मौके पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया और फरार वाहन की तलाश में पुलिस की टीम लग गई है।
https://ift.tt/YgKfn8O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply