मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर पंचायत अंतर्गत पोखरौनी गांव में रविवार रात चोरों ने पांच घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के नकदी और सोना-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का प्रयास भी किया। रात में 5 घरों से लाखों की चोरी हुई घटना देर रात लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच हुई। चोरों ने गेट तोड़कर घरों में प्रवेश किया। जिन घरों में लोग सो रहे थे, उन्हें बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद चोरों ने उन कमरों को निशाना बनाया जहां नकदी और कीमती सामान रखा था। उन्होंने कमरों के ताले तोड़कर गोदरेज और ट्रंक से सामान निकाल लिया। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे और बाहर निकलने का प्रयास किया तो दरवाजे बाहर से बंद मिले। हल्ला मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और कुंडी खोली। बाहर निकलने पर लोगों ने देखा कि अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। मनोहर ठाकुर ने बताया कि आवाज सुनकर उनकी मां उठीं। चोरों में से एक ने उनकी गर्दन दबाकर उन्हें कमरे में धकेल दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। चोर उनके घर से 65 हजार रुपए नकद और करीब डेढ़ लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इसी तरह नीरज ठाकुर के घर से चोरों ने 12 हजार रुपए नकद और लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवरात चुराए। बबीता देवी, रेखा देवी और केवला देवी के घरों से भी नकदी और लाखों के जेवरात चोरी हुए हैं। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया प्रभारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/9mQJx3D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply