DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिरौल में छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के टिप्स:डीएसपी ने पासवर्ड सुरक्षा पर जोर दिया, बोले- जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है

दरभंगा के बिरौल स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में बुधवार को साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशानुसार पुलिस-जन सहभागिता के तहत हुआ। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने इसमें छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने छात्रों को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग, ओटीपी (OTP) और पासवर्ड की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखने और व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। हेल्पलाइन और शिकायत प्रक्रिया की जानकारी श्री तिवारी ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या में डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पुलिस जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी। आपातकालीन स्थिति के लिए डायल-112 पर कॉल करने तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संपर्क सूत्र भी साझा किए गए। छात्रों को पढ़ाई के प्रति किया प्रेरित डीएसपी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र वैभव कुमार झा को सम्मानित किया। वैभव ने रूद्र सावित्री माइंड फेस्ट में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके लिए उन्हें मेडल और कलम भेंट की गई। डीएसपी ने विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार चौधरी के मार्गदर्शन की भी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, शिक्षक केशव चौधरी, मुकेश पासवान, सौम्या कुमार, पंकज कुमार चौधरी, सद्दाम हुसैन, अब्दुल वाहिद, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


https://ift.tt/LDcrRiN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *