दरभंगा |डीएम कौशल कुमार ने बिरौल अनुमंडल में प्रस्तावित उपकारा के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भूमि के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की गई। निरीक्षण के बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने मानकों के अनुसार मौजा–हाटी, अंचल–बिरौल, जिला-दरभंगा की कुल 15 एकड़ भूमि को उपकारा निर्माण के लिए उपयुक्त तथा योग्य पाया। समिति ने सर्वसम्मति से इस स्थल को मंजूरी दी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्थल पर उपलब्ध संसाधनों और भविष्य की आवश्यकताओं पर भी चर्चा की। प्रशासनिक स्तर पर यह निर्णय अनुमंडल में उपकारा निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply