बिना कुक किए दिवाली पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई, बस 10 मिनट में बनकर हो जाएगी तैयार
Diwali 2025 Recipe : दिवाली का त्योहार इस बार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है. सिर्फ घर ही नहीं बल्कि पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. दिवाली का मौका हर किसी के लिए खास होता है. इस त्योहार पर हर मीठे का खास महत्व है. दिवाली पूजन से लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई दी जाती हैं. कुछ लोग मार्केट से मिठाई खरीत लेते हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद घर में मिठाई बनाते हैं.
वैसे तो आमतौर पर किसी भी मिठाई को बनाने के लिए गैस जलानी ही पड़ती है. सभी इंग्रिडियंट्स को अच्छे से पकाया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप बिना कुक किए बना सकती हैं. खासबात की ये मिठाई सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है और खाने में काफी स्वादिष्ट लगती हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं No Cook मिठाई की रेसिपी.
ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Gifts Ideas: दिवाली के लिए बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट आइडिया, रिश्तेदार भी हो जाएंगे खुश
दिवाली पर ट्राई करें No Cook मिठाई
दिवाली के मौके पर अगर आपके पास समय की कमी है तो आप इस मिठाई को बना सकती हैं. इसे बनाने में गैस जलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और कम समय में तैयार भी हो जाती है. इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रि़डियंट्स भी आपके घर में आसानी से मिल जाएंगे.
जरूरी इंग्रिडियंट्स
मिल्क पाउडर – 1.5 कप
कोकोनट पाउडर- 1/2 कप
शुगर पाउडर – 1/2 कप
दूध- 1/4 कप
ड्राई फ्रूट्स- बारीक कटे हुए
चांदी का वर्क
देसी घी
View this post on Instagram
कैसे बनाएं मिठाई
एक कटोरी लें और उसमें मिल्क पाउडर डालें. इसके बाद कोकोनट पाउडर, शुगर पाउडर और दूध डालकर अपने हाथों से अच्छे से मिक्स करें. इस मिक्स्चर को इतना मसलें जब तक एक आटा सॉफ्ट न हो जाए. अब आटा बनने के बाद इसे 2 भागों में बांट लें. एक हिस्सा ले और उसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से गूंथ लें और रोल की शेप दें.
एक बटर पेपर लें और उसमें देसी घी लगाएं. इस पर आटे का दूसरा भाग रखें और बेल को रोटी की शेप दें. ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया रोल रोटी पर रख कर इसे भी रोल की तरह शेप कर दें. इसके ऊपर चांदी का वर्क लगाएं और कट करके सर्व करें.
ये भी पढ़ें: खोया से चांदी के वर्क तक.दिवाली की 5 पॉपुलर चीजें जिनमें खूब की जाती है मिलावट
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cutmsvh
Leave a Reply