DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिजली बिल में गड़बड़ी, उपभोक्ताओं से अधिक वसूली:अमेठी में शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार, आरोप- मीटर पर यूनिट कम, बिल ज्यादा

अमेठी में बिजली विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जहाँ उपभोक्ताओं को उनकी वास्तविक खपत से कहीं अधिक यूनिट का बिल थमा दिया जा रहा है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता परेशान हैं, और शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। इन्हौना पावर हाउस से जुड़े दो उपभोक्ता, ग्राम पूरे जयलाल दुबे निवासी सत्रोहन पुत्र शिवबरन (खाता संख्या 5962823000, मीटर संख्या 9897912) और ग्राम सरैया सलारपुर निवासी रामप्रकाश पुत्र राजाराम (खाता संख्या 0477134000, मीटर संख्या 3359799), इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं। उनका आरोप है कि मीटर पर दर्ज यूनिट कम होती हैं, लेकिन ऑनलाइन बिल में अधिक यूनिट दिखाकर भारी राशि वसूली जा रही है। दोनों उपभोक्ताओं ने बताया कि वे नियमित रूप से बिल जमा करते हैं, फिर भी गलत यूनिट के कारण हर माह बिल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने एसडीओ कार्यालय, जगदीशपुर में लिखित शिकायत दी है और आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने अब तक इन शिकायतों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या केवल कुछ उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र में आम हो गई है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम की त्रुटियों और फील्ड कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम उपभोक्ता आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। कई बार मीटर रीडिंग दिखाने के बावजूद बिलिंग सिस्टम में सुधार नहीं किया गया है। पीड़ित उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। वे चाहते हैं कि सही यूनिट के आधार पर संशोधित बिल जारी किए जाएं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


https://ift.tt/zxt4obB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *