DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिजली चोरी करते पकड़े गए तीन लोगों पर प्राथमिकी

झाझा( जमुई) | रविवार को झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजो जंगल में पुलिस ने एक बाइक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि नारगंजो जंगल के रास्ते एक बाइक सवार द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब जंगल की ओर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। झाझा (जमुई) | अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान परासी गांव में मंगिया देवी और अशोक साह तथा चांय गांव में फकरुद्दीन अंसारी को उनके घरेलू परिसरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि ये लोग बिना वैध कनेक्शन या मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे थे। अभियंता के अनुसार इन नामजद लोगों के कारण विभाग को कुल 1 लाख 58 हजार 503 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। विद्युत विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के विरुद्ध आगे भी नियमित रूप से छापेमारी जारी रहेगा। बड़हिया(लखीसराय) | बड़हिया थाना पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुराग कुमार उर्फ बम-बम सिंह (पिता—श्रीराम सिंह) तथा आर्यवर्त कुमार उर्फ कारेलाल (पिता—अवनीश कुमार सिंह) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ बड़हिया थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी का मामला दर्ज है।प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चोरी की घटनाओं में दोनों की संलिप्तता की पुष्टि होने की बात कही जा रही है। पु थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है । चकाई| बांका सांसद गिरधारी यादव ने रविवार की दोपहर बाद चकाई प्रखंड की नोवाडीह पंचायत के संघरा गांव पहुंचकर हाल ही में दिवंगत हुए के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।​सबसे पहले, सांसद गिरधारी यादव ने स्वर्गीय विनोद यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं। इसके बाद, उन्होंने संघरा गांव के ही निवासी शंभूनाथ पांडेय की मां के निधन की सूचना पर उनके परिवारजनों से भी भेंट की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।​सांसद ने एक अत्यंत दुखद घटना में जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों से भी मुलाकात की। एक सप्ताह पूर्व बघो गांव में खलिहान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से प्रकाश पंडित के 3 वर्षीय पुत्र शिव कुमार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। सांसद ने मृतक बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।​सांसद गिरधारी यादव ने शोक संतप्त परिवारों से कहा कि इस दुख की घड़ी में आप लोगों के साथ हूं।


https://ift.tt/18ZfGDo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *