बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नैनसिंह में एक देशी शराब और बीयर की दुकान पर दो युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना शराब उधार न दिए जाने के बाद हुई। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव बूढ़पुर नैनसिंह में पुष्पेंद्र सिंह के नाम से देसी शराब और बीयर का ठेका है। यहां रुपेंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी इस्लामपुर बेगा सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि शनिवार को ठेके पर रुपेंद्र का छोटा भाई सुरेंद्र बैठा था। तभी दो युवक ठेके पर आए और उधार शराब की मांग की। उधार शराब देने से मना करने पर दोनों युवकों ने हंगामा किया, सेल्समैन को धमकाया और गाली-गलौज की। आरोप है कि उन्होंने एक किसान का फावड़ा छीनकर दुकान का गेट तोड़ने का प्रयास भी किया। इसके बाद वे गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। रुपेन्द्र ने बताया कि देर शाम को दोनों युवक फिर ठेके पर आए। उनमें से एक ने आते ही अवैध तमंचे से फायर किया और सेल्समैन रुपेंद्र को धमकाने लगा। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दूसरा फायर भी किया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे भाग चुके थे। पुलिस को मौके से एक खाली खोखा भी मिला है। रुपेंद्र ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि डब्बल उर्फ आंशु पुत्र लाखन और अनूप पुत्र सुदे निवासी ग्राम स्वाहेड़ी, थाना कोतवाली शहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जल्द ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करेगी।
https://ift.tt/p58CnZX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply