बिजनौर। पूर्व विधायक और बसपा नेता शाहनवाज राना की तरकीमपुर रूपचंद स्थित डासना स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की। फैक्ट्री पर ऊर्जा निगम का 13 लाख 57 हजार 594 रुपये का बकाया था। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों को कई बार नॉटिस दिए गए, लेकिन बकाया राशि जमा नहीं कराई गई। शाहनवाज राना मुजफ्फरनगर के निवासी हैं और वर्ष 2007 में बिजनौर सदर सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उसी साल उन्होंने तरकीमपुर रूपचंद में डासना स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री लगाई। फैक्ट्री के निदेशक शाहनवाज राना और प्रोपराइटर खालिद चौधरी हैं। बिजली विभाग ने भेजा आरसी और जिला प्रशासन ने की कार्रवाई बिजली विभाग ने बताया कि फैक्ट्री का पिछले काफी समय से 13 लाख 57 हजार 594 रुपये का बकाया बिल था। नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर विभाग ने आरसी जारी कर जिला प्रशासन को भेजा। इसके बाद एसडीएम सदर रितु रानी के नेतृत्व में तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना सहित टीम फैक्ट्री पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। देर शाम तहसील प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली विभाग का बकाया बिल जमा न होने पर फैक्ट्री कुर्क की गई। पूर्व विधायक शाहनवाज राना का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सकी।
https://ift.tt/8F2wxhz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply