बिजनौर जिले के अमानगढ़ क्षेत्र में रानी नंगल स्थित ग्राम छजमल वाला में एक घर में 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक इस किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू किया गया। बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के पास रानी नंगल क्षेत्र के ग्राम छज्जाल वाला में हुई। अशोक कुमार और मेघराज सैनी के घर में अचानक एक विशाल किंग कोबरा घुस आया, जिससे परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई। वनकर्मी दीपेंद्र कुमार और घनश्याम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगभग 15 फीट लंबे इस किंग कोबरा को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की और अंततः उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। बिजनौर के वन क्षेत्र अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। बिजनौर जिले में यह मुख्य रूप से अमानगढ़ क्षेत्र में पाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक दुर्लभ और खतरनाक प्रजाति का सांप है, जो मेंढक, चिड़िया और अन्य सांपों को भी अपना शिकार बनाता है। किंग कोबरा आमतौर पर 20 फीट तक लंबा हो सकता है।
https://ift.tt/WC7H2IF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply