बिच्छुओं की खेती…VIDEO देख सिहर उठे लोग; आपने नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

बिच्छुओं की खेती…VIDEO देख सिहर उठे लोग; आपने नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी खूब वायरल होते रहते हैं, जो या तो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं या फिर डरा देते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद आपकी रूह कांप जाए. इस वीडियो में ‘बिच्छुओं की खेती’ देखने को मिलती है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. आपको शायद ही ये जानकारी होगी, पर दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां बिच्छुओं की खेती होती है. वायरल वीडियो में जो नजारा देखने को मिलता है, वो उसी का एक पार्ट है, जिसमें एक छोटे से कमरे में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों बिच्छू रेंगते नजर आते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे में कैसे कई जगहों पर ईंटों के ढेर रखे हुए हैं और उन सभी ईंटों पर बिच्छुओं का ढेर लगा हुआ है. उन बिच्छुओं को 2-3 लोग पानी भी पिलाते नजर आते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि बिच्छू उनपर अटैक भी नहीं करते हैं. हालांकि वो पूरी सेफ्टी के साथ कमरे के अंदर आए भी थे, जिसमें फुल कपड़े, हाथों में ग्लव्स और चेहरा मास्क से ढका हुआ था. ये नजारा इतना डरावना है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. कमरे में कैमरा जिधर भी जाता है, वहां सिर्फ बिच्छू ही बिच्छू दिखाई देते हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई डरावनी मूवी हो. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा.

वीडियो देख लोग हुए हैरान

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 64 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने लिखा कि ‘इस जगह जाने की हिम्मत किसी में नहीं है’, तो कुछ ने कहा कि ‘ये खेती नहीं, डर का समंदर है!’.

यहां देखें वीडियो


आपको जानकर हैरानी होगी कि बिच्छू पालन (Scorpion Farming) कोई मजाक नहीं है बल्कि ये कई देशों में किया जाता है. चीन से लेकर थाईलैंड और अफ्रीका में बिच्छुओं के जहर की बहुत डिमांड है. एक लीटर की कीमत करोड़ों में होती है. इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक आइटम्स और दवाएं बनाने में किया जाता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1JGxzjy