राजद विधायक भाई बीरेन्द्र को राजद के भाई बीरेन्द्र विधानसभा की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति (पीएसी) के सभापति बनाये गये हैं। वहीं बाहुबली अनंत सिंह अब नाना बन गए हैं। उन्हें नतिनी हुई है। पढ़िए बिहार की सियासी खबरें बाहुबली अनंत सिंह नाना बने बाहुबली और मोकामा से जदयू विधायक अब नाना बन गए हैं। उन्हें नतिनी हुई है। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और उनके बेटों ने बच्ची के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं। चुनाव से पहले दुलारचंद की हत्या मामले में पुलिस ने उन्हें वोटिंग से पहले अरेस्ट किया था। भाई बीरेन्द्र को लोक लेखा समिति के सभापति बनाए गए इसी तरह प्राक्कलन समिति के सभापति नीतीश मिश्रा, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति हरिनारायण सिंह, याचिका समिति के सभापति जनक सिंह, राजकीय आश्वासन समिति के सभापति दामोदर रावत, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरेन्द्र कुमार पांडेय बनाए गए हैं।
वहीं, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, एससी एवं एसटी कल्याण समिति के सभापति संतोष कुमार निराला, निवेदन समिति के सभापति सिद्धार्थ सौरव, महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति अश्वमेध देवी बनाई गई हैं। राबड़ी की याचिका का CBI ने किया विरोध पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा अपने और परिवार से जुड़े घोटालों के मामलों की सुनवाई दिल्ली के राऊस एवेन्यु कोर्ट के जज से हटाने की मांग पर CBI ने शनिवार को सख्त आपत्ति जताई। CBI ने अदालत में कहा कि राबड़ी देवी ने न्यायिक प्रक्रिया और न्यायाधीश की निष्पक्षता पर पूरी तरह गलत आरोप लगाए हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
https://ift.tt/QN3UerL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply